दिल्ली में आज हुई मुनि दीक्षा और कदम बढ़े समाधि की ओर

0
599

18 मई 2023 / जयेष्ठ कृष्णा चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आज जयेष्ठ कृष्ण चतुर्दशी यानी 18 मई को, जिस दिन हमारे 16वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान जी का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक है यानी उसी दिन, जिस दिन हमारे 16वे तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान जी सिद्धालय गए।

उसी दिन दिल्ली के जागृति एनक्लेव क्षुल्लक श्री समत्व सागर जी को आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने दोपहर में मुनि दीक्षा प्रदान की और वे समाधि की ओर बढ़ चले। जागृति एनक्लेव में आचार्य श्री सुनील सागर जी की ग्रीष्मकालीन वाचना चल रही है और आज अधिकांश संतो ने उपवास रखा तथा 5 संतो का केशलोच भी हुआ, जिनमें एक मुनिराज, तीन आर्यिकाए, और एक क्षुल्लक जी थे।

क्षुल्लक श्री समत्व सागर जी, जिनका थोड़ा स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा है। उन्होंने आज मुनि दीक्षा ग्रहण कर समाधि की ओर कदम बढ़ा दिए और आज उनका उपवास है।

आप सभी ऐसे मुनिराज के समाधि की ओर बढ़ते हुए दर्शन कर असंख्यात कर्मों की निर्जरा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । आइए दिगंबर जैन मंदिर, जागृति एनक्लेव, दिल्ली में।