जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार करने वाले 5 दीक्षार्थियों की भव्य गोद भराई ऐतिहासिक श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर में : मोक्षमार्गियों के संयम की अनुमोदना

0
890

आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के कर-कमलों द्वारा जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार करने वाले 5 दीक्षार्थियों की भव्य गोद भराई प. पू. आचार्य श्री 108 विभक्त सागर जी महाराज, आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज, मुनि श्री 108 अनुमान सागर जी महाराज ससंघ एवं गणिनी आर्यिका श्री 105 चन्द्रमति माताजी ससंघ के पावन सान्निध्य में दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को ऐतिहासिक श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर, चांदनी चौक, दिल्ली में आयोजित हुई।

भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने मोक्षमार्गियों के संयम की अनुमोदना कर स्वयं को धन्य किया। दीक्षार्थियों ने मंचासीन पूज्य संतों का मंगल आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।