दीक्षा महोत्सव :25 साल की नेहा जैन बनीं साध्वी शुभांगी

0
1594

जयपुर. वर्धमान जैन श्रावक संघ ज्योति नगर महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को ज्योति नगर स्थित वर्धमान भवन में दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. साध्वी सुनिधि और डॉ. सुप्रतिभा के सानिध्य में नेहा जैन को दीक्षा दी गई.

सोमवार सुबह मुमुक्षु नेहा का वरघोड़ा निकाला गया. पूर्व न्यायाधीश जेके रांका के ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दीक्षा पाठ आचार्य डॉ. शिव मुनि की ओर से कराया गया. नेहा बठिंडा की रहने वाली हैं. सोमवार सुबह धर्म के माता-पिता हीना और अमित हीरावत एवं लाभार्थी परिवार के बसंत हीरावत की मौजूदगी से नेहा का वरघोड़ा निकाला गया.
नेहा के दीक्षा महोत्सव में पहुंची साध्वियों और डॉ. शिव मुनि ने आशीर्वचन भी दिए. कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप भंडारी ने बताया कि नेहा का जन्म 1996 में हुआ और वह 2019 से वैराग्य जीवन जी रही हैं. नेहा अब तक 2150 किलोमीटर पैदल विहार कर चुकी हैं.

दीक्षा ग्रहण करने के बाद साध्वी शुभांगी ने उपस्थित लोगों को आशीर्वचन भी दिए. दीक्षा से पहले नेहा की मेहंदी और केसर की रस्म भी की गयीं. दीक्षा समारोह में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष और महिलाएं भी मौजूद रहीं.