जैन जगत् के मूर्धन्य विद्वान् पं. श्री रतनचन्द जी भोपाल का आकस्मिक निधन

0
1445

यह दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है कि जैन जगत् के मूर्धन्य विद्वान् पं. श्री रतनचन्द जी भोपाल का आकस्मिक निधन हो गया है । आप कुछ दिनों से अस्वस्थ थे ।

आपने अन्तिम समय तक चैतन्य अवस्था में रहते हुए पंचपरमेष्ठी का ध्यान किया और परमपूज्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज और मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज से परोक्ष संबोधन भी प्राप्त किया । आपने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष पद को अलंकृत किया है । आप जैनदर्शन प्राकृत संस्कृत के अधिकारी विद्वान् थे ।

आप अनेक वर्षों तक जिनभाषित पत्रिका के यशस्वी सम्पादक भी रहे हैं । आप सरल सौम्य उदार और परोपकारी व्यक्तित्व के धनी थे ।आपके निधन से जैनसमाज को अपूर्णीय क्षति हुई है ।