चारा दान घोटाला! आचार्य श्री के नाम पर दयोदय महासंघ नाम से चारे के नाम दान पर क्या होता घोटाला ?

0
808

18 फरवरी 2023/ फाल्गुन कृष्ण त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन/EXCLUSIVE
आचार्य श्री के नाम पर दयोदय महासंघ नाम से चारे के नाम दान पर क्या होता घोटाला ?गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम आशीर्वाद से आज सैकड़ों गौशालाओं में लाखों पशुधन का संरक्षण हो रहा है।

ऐसे में दातार भी आगे आते हैं कि गुरुवर ने इस बारे में समाज को आशीर्वाद दिया। शीर्षक पढ़ने से आप जरूर चौंक तो उठे होंगे, ऐसा कैसे हो सकता है।

पर कोटा की श्रीमती प्रदीप कुमारी जैन तथा उनकी बेटी द्वारका में रहने वाली श्रीमती अंजना जैन ने चैनल महालक्ष्मी के सामने जो दस्तावेज रखे और फिर जब चैनल महालक्ष्मी ने वहां बात की, तो सचमुच दाल में काला नजर आया। दयोदय महासंघ से की गई फोन वार्ता के अनुसार, इस समय यह दयोदय महासंघ 150 गौशालाओं में 60,000 पशुधन के लिए, चारा के लिए दान एकत्रित कर रहा है। चैनल महालक्ष्मी से हुई बात के दौरान उनका कहना है कि अब तक ₹2 करोड़ इकट्ठा हो चुका है, जबकि लक्ष्य तीन करोड़ का है, जो मार्च के पहले सप्ताह तक अवश्य पूरा हो जाएगा। कितना अच्छा लगता है कि इस पशुधन की सुरक्षा के लिए इतनी बड़ी राशि दातार देते हैं।

लगातार धनराशि देने वाली, कोटा की श्रीमती प्रदीप कुमारी जैन ने हर वर्ष पशुधन के लिए अच्छा दान भी दिया जाता रहा है। पिछले वर्ष अहमदाबाद गौशाला को दिया, तो इस बार यह पंफलेट देखकर, उनका मन हुआ , क्यों ना आचार्य श्री के आशीर्वाद से शुरू हुई इस दयोदय महासंघ को दिया जाए। इसके लिए अपनी बेटी श्रीमती अंजना जैन को कहा कि वहां पर राशि ट्रांसफर कर दे । पंपलेट में दिए गए नंबर पर उन्होंने 20 दिसंबर 2022 को 11000 और 5100 रुपए की 2 राशियों के लिए, इस संस्थान के खजांची कहे जाने वाले अभिषेक जैन जी, जिनका इसमें नंबर भी दिया है, उनसे संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि पंपलेट में यह नंबर गलत छप गया है, आपको यह राशि वापस लेनी होगी। यह हमारे दयोदय महासंघ को नहीं मिली और इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि आप अपने बैंकों को पत्र लिखें , उससे राशि आपको वापिस आ जाएगी । फिर आप हमें दूसरे लिखे बैंक खाते में दे, तब हम को दान की रसीद दे पाएंगे।

उन्होंने सोचा कोई बात नहीं, अगर यह गलती छप गया है 27 दिसंबर को उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जिसमें उनका खाता खाता है, उसको पत्र लिखा । लेकिन तब से अब तक, 25 से ज्यादा, वह दयोदय महासंघ के अभिषेक जैन और रामू जैन जी को संपर्क कर, राशि के ना मिलने की बात करती रही । आश्वासन मिलता, पर पैसा वापस नहीं।

24 जनवरी को आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर ने कहा कि अकाउंट में राशि पहुंच चुकी है, कंफर्म किया ,तो उन्हें कहा गया की राशि नहीं आई। फिर 17 फरवरी को चैनल महालक्ष्मी ने आईसीआईसीआई बैंक की शिवानी जैन से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को ट्रांसफर की गई । गणतंत्र दिवस को भी आईसीआईसीआई बैंक ट्रांसफर करता है, यह सुनकर जरूर हैरान की हुई और यही से मन में कुछ अटका हुआ।

चैनल महालक्ष्मी ने फिर रानू जैन जी से इस दयोदय महासंघ में संपर्क किया की दान देने के लिए किस खाते का उपयोग करें तो उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के खाते में जमा कर दें। वही खाता है जो उनको अभिषेक जैन जी ने मना किया और 17 फरवरी को भी कहा जाता है कि उसी खाते में जमा करें।

बस यही से घोटाले की दुर्गंध आने लगती है। इस बारे में पूरी जानकारी आज रात्रि 8:00 के एपिसोड में खुलासा होगा। फोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश सुनकर आपको लगेगा कि कहीं कुछ दाल में काला तो नहीं है? क्या कुछ गड़बड़ घोटाला तो नहीं है ? इसकी पूरी जानकारी रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी के शनिवार के इस विशेष एपिसोड में।