दानावुलापाडु मंदिर: यह जैन मंदिर है, जो पेन्ना नदी की रेत में दफन है और इसकी खुदाई 1950 के आसपास हुई थी। यह 2 शताब्दी ईसा पूर्व का है। . यहां चारदीवारी में एक जैन तीर्थ के अवशेष और एक जैन तीर्थंकर की 12 फुट ऊंची मूर्ति है।
2200 वर्ष प्राचीन नदी की रेत में दफ़न जैन मंदिर की अतिशयकारी तीर्थंकर प्रतिमाओं की पहचान 70 वर्ष पूर्व ही हुई