जयपुर। आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज की प्रेरणा से चल रहे भारत को भारत बनाने के अभियान में जन जागरण साइकिल यात्रा अभियान का आयोजन किया जाएगा। 1600 किलोमीटर की जन जागरण साइकिल यात्रा के पोस्टर का विमोचन भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, मुंबई के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं महामंत्री श्री राजेंद्र के गोधा, डॉ. विनोद जैन, श्री अभादि जैन परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री श्री विनोद जैन ‘कोटखावदा, डॉ. शीला जैन, श्री मनीष बैद, श्री विनोद छाबड़ा, श्री दीपेश छाबड़ा, श्रीमती रेखा पाटनी, श्री राजेंद्र काला, श्री मनोज ठोलिया ने दुर्गापुरा स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में एक सादा समारोह में किया।
यात्रा संयोजक श्री मनीष चौधरी ने बताया कि यात्रा कोरोना की स्थिति को देखते हुए गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जाएगी। जन जागरण साइकिल यात्रा 10 अप्रेल को हवामहल से प्रारंभ होकर टोंक, देवली, चंवलेश्वर पार्श्वनाथ, कोटा, उज्जैन, इंदौर, नेमावर होती हुई 1600 कि.मी. तय कर दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा लगभग 20 दिन में पूरी होगी। यात्रा के दौरान लोगों को देश का नाम पुनः इंडिया के स्थान पर भारत लिखने और बोलने के लिए जाग्रत किया जाएगा। अहिंसा एवं शाकाहार का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।