कोरोना से ग्रसित आचार्य भगवंत श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की अंतिम विदाई

0
2286

• परम श्रद्धेय योगनिष्ठ आचार्य भगवंत श्री बुद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के समुदाय के….
• पूज्य राष्ट्रसंत, आचार्य भगवंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के तीसरे शिष्य मंत्रजाप साधक, पूज्य आचार्य भगवंत श्री अमृतसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब का आज 3 मई 2021 को दोपहर करीब 12.00 बजे कालधर्म हुआ है.

• पूज्यवर 69 वर्ष के थे. 16 वर्ष किशोर अवस्था में आपने पूज्य चारित्रनायक आचार्य भगवंत श्री कैलासागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के कर कमलों से अहमदाबाद में दीक्षा अंगीकार की थी.

• पूज्य आचार्य श्री ने अपने जीवन काल में नवकार माहमंत्र के करोड़ों मंत्रजाप किये थें. वे भक्तियोग के साधक थे.

• सागर समुदाय के परम्परागत महान् भक्त श्री दलसुख भाई मेहता के घर गुजरात के साणंद में आपका जन्म हुआ था.

• पिछले 4 दिनों से पूज्य आचार्य भगवंत कोरोना से ग्रसित थे. उन्हें अहमदाबाद के नवावाडज क्षेत्र के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.
• सारी कोशिशों के बावजूद पूज्यवर को बचाया नहीं जा सका.

• उनकी आत्मा को भावों-भाव जिनशासन की प्राप्ति हों और शीघ्र उनकी मुक्ति हों, यही हार्दिक प्रार्थना और मंगल कामना.
• सभी श्रदालु भावपूर्वक अधिक से अधिक नवकार महामंत्र के जाप कीजिये.

– आचार्य श्री विमलसागरसूरिजी महाराज (सेलम)