कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में आग :पांच कर्मचारियों की मौत

0
853

कोरोना वैक्सीन बनाने वाले प्लांट में आग:पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की लैब के दो फ्लोर पर आग लगी, इस लैब में BCG का टीका बनाया जाता है
पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई. इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई. पांच लोगों की मौत की पुष्टि पुणे के मेयर ने की है. आग नए प्लांट में लगी, जहां पर अभी वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हुआ है पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं।
बिल्डिंग से 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है।
सीरम इंस्टीट्यूट में ही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड बनाई जा रही है। यह वैक्सीन इस कैम्पस के अलग हिस्से में बनाई और स्टोर की जा रही है। हाल ही में यहां से वैक्सीन की खेप देशभर में पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ है।