मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने की अपील, तीर्थ यात्री शिखरजी में कोरोना विस्फोट को देखते हुए नहीं आएं ,जैन समाज में मच गया हड़कंप

0
4803

कल मुनि श्री प्रमाण सागर जी को किसी ने गलत जानकारी दे दी कि मधुबन में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं तथा झारखण्ड में इनकी संख्या हज़ारों में है,इस से शिखरजी ही नहीं, पूरे देश के जैन समाज में हड़कंप मच गया और मुनिश्री ने गुणायतन को आमजनों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद करने की भी जिज्ञासा समाधान में घोषणा कर दी,

इस पर विशेष एपिसोड चैनल महालक्ष्मी पर 3 जनवरी को रात्रि 8:00 बजे देखिए कैसे हजारों अजैन ऊपर चढ़े, टोको पर जूते उतारे और कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए मधुबन में क्या कोरोना का विस्फोट हो ही गया-पूरा सच

चैनल महालक्ष्मी ने आधिकारिक जानकारी प्राप्त की है। गुणायतन से आज प्रातः मिली जानकारी के अनुसार,वहां के लगभग 250 कर्मियों में से 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, और आज से आमजनों के लिए एंट्री बंद है

झारखंड में लगातार दूसरे दिन एक हजार से ज्यादा नए केस आए। शनिवार काे जहां 219 दिन बाद 1007 संक्रमित मिले थे, वहीं रविवार को भी राज्य में 1057 नए केस आए। सबसे ज्यादा 413 केस रांची में आए। यहां की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.97% पहुंच गई। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 179 और धनबाद में 110 मामले की पुष्टि हुई। बाकी 15 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं। रांची में संक्रमित होने वालों में रिम्स के 5 सीनियर डॉक्टर, एमबीबीएस फस्ट ईयर के 40 छात्र और बीएससी नर्सिंग की 12 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा एडीजी मुख्यालय मोरारीलाल मीणा, आईडी अभियान अमोल वी होमकर, आईजी रांची पंकज कंबोज, जमशेदपुर एसएसपी एम तमिलवानन और चक्रधरपुर रेल मंडल में डीआरएम विजय कुमार साहू के अलावा कई बड़े अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

कहाँ कितने मिले: झारखंड में रविवार को कोरोना के 1007 कोरोना पॉजिटिव
गिरिडीह 10
रांची 413
पू. सिंहभूम 179
धनबाद 110
बाेकारो 93
देवघर 30
हजारीबाग 30
जामताड़ा 07
खूंटी 17
कोडरमा 42
लातेहार 01
पलामू 01
रामगढ़ 24
प. सिंहभूम 84
सिमडेगा 06
चतरा 04
लोहरदगा 01
गोड्डा 05

देश में 32 हजार से अधिक केस, 4 माह बाद सर्वाधिक, 116 मौतें

देश में रविवार को 32 हजार से अधिक नए मामले मिले। यह 4 माह में सर्वाधिक है। इससे पहले पिछले साल 13 सितंबर को इतने केस मिले थे। सक्रिय मरीज भी करीब 1.40 लाख हो गए। दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में रोज मिलने वाले केस में भारी इजाफा हुआ है। देश में ओमिक्रॉन के केस भी बढ़कर 1,718 हो गए हैं। वहीं बंगाल में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों को सहमा दिया है. पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 32 हजार से ज्यादा केस सामनेआए हैंऔर 116 मौतें हुई हैं. साथ ही 10 हजार सेज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. इस राज्य में 11877 कोविड केस दर्ज किए गए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 6153, दिल्ली में 3194, केरल में 2802 और तमिलनाडु और कर्नाटक में एक दिन के भीतर हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 केस
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. इनमें सेअकेले मुंबई में ही रविवार को 8063 नए कोविड मामले सामने आए. वहीं, यहांओमिक्रॉन संक्रमण के 50 मरीज सामनेआए. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 9 मौतें भी दर्ज की गईं.

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 6153 केस
उधर, पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा एक दिन में 6153 तक पहुंच गया. अकेले कोलकाता ने 3000 का आंकड़ा पार किया. पिछले 24 घंटों में शहर में 3194 नए मामले सामनेआए. राज्य में 8 मौतेंभी दर्जकी गईं. इसके साथ ही बंगाल में सक्रिय मरीजों बढ़कर 17038 तक हो गए हैं.

राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरोना के 3194 केस
वहीं, राजधानी नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर आए कोरोना वायरस के 3194 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया. इस जानलेवा वायरस से 1 मौत भी हुई. रेट 4.59% पर पहुंच गई है. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 तक पहुंच चुकी है. इससे पहले 20 मई को कोविड के 3231 केस सामनेआए थे.

केरल में रविवार को कोरोना के 2802 केस
अब दक्षिण के राज्य केरल की बात करेंतो यहां एक दिन में दो हजार से ज्यादा यानी 2802 कोरोना संक्रमित पाए गए. साथ ही ओमिक्रॉन के भी 45 नए मामलों की रविवार को पुष्टि हुई. राज्य मेंअब तक कुल 152 पर नए वैरिएंट के पीड़ित हो हो चुके हैं. साथ ही यहां 19 हजार सेज्यादा मरीज एक्टिव हैं.

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 1594 केस
इसके अलावा तमिलनाडु में आज 1594 नए केस दर्ज किए गए और 6 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश मेंअब सक्रिय मरीजों की संख्या 9304 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 624 मरीज रिकवर भी हुए. खास बात यह रही कि यहां कोई ओमिक्रॉन का केस दर्जनहीं किया गया. हालांकि, राज्य में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या 121 बनी हुई है.

कर्नाटक में रविवार को कोरोना के 1187 केस
कर्नाटक अब कोविड मामलों की संख्या में 6वेंनंबर पर है कर्नाटक. इस राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के 1187 नए मामले और 6 मौतों की पुष्टि हुई. कर्नाटक के मंत्री बीसी नागेश भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

गुजरात में रविवार को कोरोना के 968 केस
गुजरात इसके साथ ही गुजरात में भी अब कोरोना संक्रमित 1000 का आंकड़ा छूनेके करीब हैं. रविवार को राज्य में 968 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई और एक मौत भी दर्जकी गई. राज्य में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 136 मरीज हैं.

अन्य प्रदेशों मेंआज का कोविड अपडेट
हरियाणा -577,
यूपी-552,
ओडिशा-424,
गोवा 388,
राजस्थान-355,
बिहार-352,
छत्तीसगढ़-290,
तेलंगाना-274,
उत्तराखंड-259,
जम्मू और कश्मीर और आंध्र प्रदेश 165,
असम-156,
मध्य प्रदेश-151,
चंडीगढ़-96,
हिमाचल प्रदेश-76,
पुडुचेरी-27,
मणिपुर-16,
अंडमान निकोबार-10,
मेघालय-8,
सिक्किम-7 और
नगालैंड में सिर्फ 1 मरीज.

8 राज्यों मेंकोई भी संक्रमित नहीं
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 8 राज्यों लक्षद्वीप, दादर नगर हवेली और दमन द्वीप, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, लद्दाख, त्रिपुरा, झारखंड और पंजाब में रविवार को एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला.