राजस्थान जैन युवा महासभा 100 परिवारों को लेगी गोद-साधर्मी बन्धु मदद योजना में देगी मासिक सहायता –

0
663

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया लोकार्पण व पोस्टर विमोचन

जयपुर – 6 जुलाई – राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर साधर्मी बन्धुओं की मदद योजना के तहत कोरोना में बेसहारा हुए 100 परिवारों को गोद लेकर उन्हें मासिक सहायता पहुंचाएगी। योजना का लोकार्पण एवं पोस्टर का विमोचन एक सादा समारोह में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने किया।

श्री जोशी के निवास पर आयोजित इस समारोह में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं योजना संयोजक मनीष बैद, राज कुमार पाटनी, धीरज पाटनी, नवराज जैन समाजसेवी सियाशरण जैन आदि मौजूद थे।श्री जोशी ने युवा महासभा द्वारा कोरोना काल में जनसेवार्थ किये गये सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए इस योजना के लिए साधुवाद दिया तथा अन्य संगठनों को भी प्रेरणा लेने के विचार व्यक्त किए।

प्रदीप जैन प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ प्रदेश महामंत्री