दिगंबर जैन समाज के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी खुल गया चोपड़ा कुंड का दरवाजा, धन्य है आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी

0
1840

3 मई 2022/ बैसाख शुक्ल तृतीया /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
अभी-अभी अक्षय तृतीया का पर्व मनाने के बाद मंदिर जी के प्रांगण से निकले ही थे ,कि फोन की घंटी बज गई और फोन था तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया जी का और उन्होंने शुभकामनाएं के जवाब में , जो खुशखबरी सुनाई ,अब वह चैनल महालक्ष्मी टीम आपको बता रही है ।

पिछले 2 बरस से ज्यादा समय से बंद, चोपड़ा कुंड की ग्रिल आज प्रातः आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी के पावन सानिध्य में, जो इस समय स्वर्णभद्र कूट पर सिंह निश्क्रीडित व्रत को , अपनी मौन साधना के साथ अनवरत जारी रखे हुए हैं ।आज समाज की उपस्थिति में और पूरे पुलिस बल के साथ , उन्होंने वह काम कर दिखाया , जो अब तक कोई नहीं कर पा रहा था ।

तालों में बंद थे हमारे श्री जी और उन्होंने आज अपने तप त्याग की पराकाष्ठा में, जैन समाज को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, वह उपहार दे दिया , जिसकी सबको बहुत समय से प्रतीक्षा थी ।

चैनल महालक्ष्मी इस पर आज विशेष एपिसोड में रात्रि 8:00 बजे यूट्यूब पर पूरी जानकारी देगा। सचमुच तालों में बंद ,कभी जिन प्रतिमा को नहीं रखना चाहिए और आज वह काम हमारे एक आचार्य श्री ने कर दिखाया ।

तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष ने हमें यह भी विश्वास दिलाया कि कमेटी इस चोपड़ा कुंड का ,जो इस समय जीर्णोद्धार बहुत आवश्यक है , उसको करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसको अपने खर्च से करा कर, जिस ट्रस्ट का है जिनके नाम है, उन्हीं के नाम रखते हुए, बल्कि उनके नाम को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य करना चाहती है, जिससे आने वाले तीर्थ यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिल सके। है ना बहुत बड़ी खुशखबरी और सबसे पहले चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी के द्वारा आप तक।