6 अगस्त : मुनि श्री 108 #चिन्मयसागर जी महाराज जंगल वाले बाबा का 61 वा जन्म दिवस

0
1929

विश्व वंदनीय , परम तपस्वी, जन जन के संत ,कल्याणकारी संत, चमत्कारी संत, अतिशय कारी संत, इस पंचम काल में चतुर्थ कालीन भगवान सम जंगलों में कठोर साधना करने वाले मुनि श्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा 6 अगस्त 1961 को इस संसार में जन्म लिया था । मुनि श्री का 61 वा जन्म दिवस है ।

संपूर्ण भारतवर्ष में गुरुवर के नाम से पूजा, चरण वंदना, स्वास्थ्य शिविर ,वस्त्र वितरण ,भोजन वितरण, आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।हम सब गुरुवर के चरणों में शत शत नमन करते हुए नमोस्तु करते हुए मंगल आशीर्वाद चाहते हैं, कि आप जहां भी विराजमान हो वहां से अपना मंगल आशीर्वाद हम सभी पर बना कर रखें ।

पुनः गुरुवर के चरणों में नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु

प्रकाश सुमन लता ,आलोक रजनी, अभिषेक नेहा एवं समस्त मोदी परिवार भाटापारा छत्तीसगढ़