शर्म करो चीन,धिक्कार है

0
2236

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से इंटरनेट पर यह पोस्ट जारी किया गया , जिसमें दिखाया गया कि चीन रॉकेट के विस्फोट कर अपनी कामयाबी के रूप में आग का दर्शन दिखा रहा है , वही भारत के अंदर रात में जलती चिताए आग दिखा रही हैं।

नीचे कैप्शन लिखा गया चीनी भाषा में, कि चीन की आग लगाना बनाम भारत की आग लगाना ।

यह भारत की त्रासदी और अपने विकास की शर्मनाक तस्वीर पेश करना, चीन का कुत्सित प्रयास है। शर्म आनी चाहिए, जिसने पूरे विश्व को कोरोना की चपेट में डाल दिया, आज जब भारत इस महामारी से लड़ रहा है, तब ऐसी पोस्ट कर भारत को नीचे दिखाने की कोशिश , कभी सफल नहीं होंगी। चीन तुझे धिक्कार है।