मुनि पुंगव श्री सुधा सागरजी के नेतृत्व में चंवलेश्वर के लिये बिजौलिया से चली रथयात्रा गजब ढा रही है, चित्र समेटे नहीं जा रहे, खुशियां बढ़ती जा रही है, जैसे तीर्थंकर समोशरण के लिये चतुर्विध संघ, लालायित हो बढ़ता आ रहा हाथी, घोड़े, रथ, ढोल, नगाड़े, श्रावकों का हजूम – गजब, अद्भुत आश्चर्यजनक, छह दिन में 80 किमी की यात्रा -बिजौलिया से चंवलेश्वर।
हर साधु का आशीर्वाद लें और चातुर्मासों में ‘तीर्थ सुरक्षा कलश’...
21 दिसंबर 2024/ पौष कृष्ण षष्ठी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन /
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की महाराष्ट्र अंचल की बैठक...