चातुर्मास घोषणा :मुनि श्री आदित्य सागर जी , मुनि श्री अप्रमित सागर जी , मुनि श्री सहज सागर जी ससंघ का चातुर्मास ऊँचे शिखर युक्त जिनालय की धर्म नगरी सिवनी में

0
2900

परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य रत्न विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य
मुनि श्री आदित्य सागर जी
मुनि श्री अप्रमित सागर जी
मुनि श्री सहज सागर जी
ससंघ का 2021 चातुर्मास ऊँचे शिखर युक्त जिनालय की धर्म नगरी सिवनी में होगा

मुनि श्री की भव्य आगवानी सिवनी में ११ जुलाई की शाम 4 बजै गुरूकुल मंदिर जी से गणेश चौक होते हुए बडे़ जैन मंदिरजी तक होगी

मुनि संघ की कल 06/07/21 की आहार चर्या ग्राम छपारा में हो रही है

अहारचर्या उपरांत सिवनी की ओर गमन होगा

गुरूजी अब सिवनी से मात्र ३५ किमी की दूरी पर विराजमान है