#चांदखेड़ी अतिशय तीर्थ के गर्भ गृह में 10 फुट तक पानी पहुंचा, फिर उतरने लगा

0
3072

ब्रह्मचारी आशीष भैया जी ने चैनल महालक्ष्मी को बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय चांदखेड़ी अतिशय तीर्थ क्षेत्र के मंदिर के गर्भ गृह में लगातार बारिश के कारण 10 फुट तक पानी आ गया।

खुशी की बात यह है कि हमारे सभी संत व त्यागी गण यहां पर जहां संत शाला में विराजमान है, वहां पर पानी नहीं आया ।
तीर्थ के बाहर क्षेत्र में भी 3 से 4 फुट तक पानी पहुंच गया था।

समाचार लिखे जाने के समय पानी धीरे-धीरे घटने लगा है । गर्भ ग्रह में इंटरलॉकिंग टाइल्स होने के कारण , पानी भूमि में प्रवेश नहीं कर पाता , इसलिए यहां पर पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं है।

चित्र में आप देख रहे हैं मुनि पुंगव श्री #सुधासागर जी तखत पर विराजमान है, जबकि श्रद्धालु जन 4 फुट से भी गहरे पानी में खड़े हैं ।