चंदा प्रभु टोंक पर स्टील की रैलिंग, मार्ग का चौडीकरण के साथ खूबसूरत टायल्स

0
1963

सभी को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की चंदा प्रभु के टोंक पर दोनों और स्टील की रेलिंग लगा दी गई है पहाड़ के प्रति जागरूक श्री राजकुमार जैन अजमेरा जी के निर्देशन में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, निरीक्षक एवं मिस्त्री मजदूरों की एक टीम बनाकर इस भयंकर सर्दी में यह रैलिंग,मार्ग का चौडीकरण के साथ खूबसूरत टायल्स लगाई गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षा एवं सुविधा मिल सके क्योंकि चंदाप्रभु जाने वाले रास्ते के दोनों और खाई है
जिससे चंदा प्रभु जाने के लिए यात्रियों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही थी यात्रियों को खाई में गिरने का खतरा बना रहता था लेकिन श्री राजकुमार जी अजमेरा के निर्देशन में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के द्वारा अतिशीघ्र दोनों ओर आधुनिक रेलिंग लगा दी गई है एवं सीढी का चौड़ीकरण एवं सीढी पर ग्रेनाइट पत्थर का कार्य स्टील की रेलिंग लगाकर सफलतापूर्वक कराया गया इससे यात्रा करने वाले सभी यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।