रामगंजमडी के इतिहास में एक नया अध्याय बन गया जब रविवार की बेला में तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजोलिया में रामगंजमडी के सिद्धार्थ बाबरिया का चक्रवर्ती विवाह बोराव निवासीआयुष्मति पूजा के साथ समस्त रीति रिवाजों से सम्पन्न हुआ।
चक्रवती विवाह पर एक नज़र
इस विवाह में वर वधु धार्मिक वेशभूषा के साथ फेरे की क्रिया सम्पन्न करने से पूर्व दूल्हे द्वारा श्री जी का अभिषेक किया जाता हैऔर दाम्पत्य जीवन मे नियम संकल्प को ग्रहण करते है वह सन्त सेवा तीर्थ यात्रा का भी संकल्प लेते है।
रामगंजमडी नगर के धर्मनिष्ठ भामाशाह सुरेश कुमार रेखा बाबरिया के पुत्र सिद्धार्थ बाबरिया का विवाह बोराव निवासी धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व अनिल मैना ठग की आयुष्मती पुत्री पूजा के साथ श्रीजी का अभिषेकव मंडल विधान के साथ संपन्न हुआ।
युवा पीढ़ी के लिए मिसाल
आज की भोतिकता से परे होकर धार्मिक रीति के साथ चलना युवा पीढ़ी के इन्होंने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
चक्रवर्ती विवाह का उल्लेख जैन ग्रंथ आदि पुराण में है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री प्रशांत भैया तथा आकाश भैया के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी
#Chakravarti_Vivah #Ramganjmandi