कोई प्राइवेट या रोडवेज की पुरानी बस नहीं ,विश्व में सेना का सबसे सुरक्षित माने जाने वाला हेलीकॉप्टर, फिर कैसे हुआ क्रैश?

0
1411

दो इंजनों वाला विश्व में सेना का सबसे सुरक्षित माने जाने वाला हेलीकॉप्टर जिसे PM मोदी सहित अन्य VIP प्रयोग करते हैं इतनी आसानी से सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाद भी गिर सकता है क्या? इसे मिग विमानो की तरह खींचतान के नहीं चलाया जा रहा था ये अपनी कैटेगरी में बेस्ट है ।

न जाने क्यों मुझे अचानक डॉक्टर होमी जहांगीर भावा, पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की याद आ गई।

डॉक्टर भावा से परमाणु कार्यक्रम न रोकने की वजह से अमेरिका और पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसियां रुष्ट थी.
शास्त्री जी का सबसे भरोसेमंद रसोईया जान मुहम्मद ताशकांद में उनके निधन के उपरान्त पाकिस्तान में नागरिकता लेकर बस गया जबकि पाकिस्तान तभी भारत से युद्ध हारा था।

सवाल तो इतने हैं कि लिखने में रात कम पड़ जाएगी।

अगर ये हो सकता है कि घटना हादसा मात्र हो, तो ये सवाल भी मन में है कि कहीं भारत रूस के रक्षा सौदे से नाराज अमेरिका तो इसमें शामिल नहीं? या चीन ने गलवान का जवाब दिया या फिर जिहादी पाक फिर कामयाब हो गया या फिर किसी गद्दार को मुंहमांगी रकम मिली।

कैसे मान लें कि…??

भारत जैसे शक्तिशाली देश के सर्वोच्च रक्षा अधिकारी का हैलीकॉप्टर यूँ ही क्रेश हो जाएगा..??

बहुत बड़ी साजिश है ये । सम्भवतः पाक चाइना ने हमारी सेना में बहुत उच्च स्तर पर भी आस्तीन के सांप पाल रखे हों
बहुत उच्च स्तर के इन्वेस्टीगेशन की आवश्यकता है

भारत के CDS का हैलीकॉप्टर था, कोई प्राइवेट या रोडवेज की पुरानी बस नहीं थी जो इसे हादसा मानकर श्रद्धांजलियों की तरफ ध्यान लगाते रहें

ये सोचने वाली बात है देश ने कोई सैनिक नही खोया है बल्कि देश ने एक युग को खोया है!!
–सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट से