सीए फाइनल की परीक्षा में किया जैन छात्र ने टॉप

0
787

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री महावीर प्रसाद जैन जी के पुत्र भ्रमर जैन ने मानो हिसाब किताब के सागर की सभी भ्रमताओं को शांत करते हुए सीए फाइनल 2021 की परीक्षा में पूरे देश में टॉप कर जैनों का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इस परीक्षा के परिणाम में 76 पॉइंट 38 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

इस पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने ट्वीट कर उन्हें तत्काल बधाई दी ।
चैनल महालक्ष्मी व सांध्य महालक्ष्मी ऐसे जैन गौरव को हृदय से शुभकामनाएं देता है