जबलपुर में जैन तीर्थयात्रियों की 2 बसों पर हमला ॰ 2 घायल, 1 गिरफ्तार, 3 फरार ॰ भाग जाओ, वर्ना बस में आग लगा देंगे

0
2144

08 सितंबर 2024/ भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पंचमी//चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

शनिवार 30 अगस्त को खनियाधाना (शिवपुरी) से जैन समाज की तीर्थयात्रा के लिए स्कूल के बच्चों को लेकर दो बसों में कुंडलपुर (दमोह) से होकर जबलपुर पहुंची। रात्रि लगभग 10 बजे पिसनहरी की मढ़िया के दर्शन कराकर हनुमान ताल के बड़े जैन मंदिर की ओर जैसे ही बढ़ी, भान तलैया क्षेत्र में अचानक चार युवकों ने बसों पर पत्थरों से हमला कल दिया। एक पत्थर ड्राइवर के लगा और कुछ खिड़कियों के कांच टूट गये, एक कांच टूटने से बच्ची के कान पर चोट आई। पहली बस के ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में रोककर उन लड़कों से पूछा कि बस पर पत्थर क्यों मारे, तब चारों ने मां-बहन की भद्दी गालियां शुरु कर दी। वो बोल रहे थे ‘भाग जाओ वर्ना बस में आग लगा देंगे। ’ इसके बाद उन्होंने बस में घुसने की कोशिश की, मौके की नजाकत देख ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया। उसके दाहिने हाथ में चोंट आई है। इसी तरह उन्होंने दूसरी बस पर भी हमला बोला, उसका आगे का कांच चूर-चूर हो गया।

इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों ने चारों हमलावरों के नाम – चिराग, हनू, राज चौधरी, शाहिल सोनकर बताये। सान्ध्य महालक्ष्मी ने इस बारे में जबलपुर समाज के अध्यक्ष कैलाश जैन से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपी का पिछला अपराधिक छवि का रिकॉर्ड है, ये सभी शराबी हैं। इनमें से एक सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तीन की तलाश जारी है। पुलिस ने पास के सीसीटीवी से उनकी पहचान कर ली है। इनमें से कोई तो तलवार लेकर भी धमकियां दे चुका है।