अतिशय क्षेत्र भोजपुर जैन मंदिर में तीन अष्ट धातु की प्रतिमा सहित मूर्ति के ऊपर लगे क्षत्र दो सिंघासन भामंडल चवर की चोरी

0
2120

ओबेदुल्लागंज थाना अंतर्गत अतिशय क्षेत्र भोजपुर जैन मंदिर में शुक्रवार शनिवार रात अज्ञात चोरों ने जैन मंदिर के गेट के ताले काटकर बहा से तीन अष्ट धातु की प्रतिमा सहित करीब 70 हजार मूल्य समान की चोरी की।
टीआई आशीष सप्रे से प्राप्त जानकारी अनुसार भोजपुर अतिशय क्षेत्र स्तिथ जैन मंदिर के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप ने रिपोर्ट कराई की शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 2से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मंदिर के मेन गेट पर लगे तीन ताला काट कर मंदिर के अंदर से तीन धातु की जैन प्रतिमा सहित मूर्ति के ऊपर लगे क्षत्र दो सिंघासन भामंडल चवर एवं दो तिजोरी काटकर ले गए जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं भोजपुर ट्र्स्ट के परम संरक्षक सुरेन्द्र पटवा को लगी उन्होंने तुरंत इस घटना को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला से बात की ।
जानकारी मिलते है एसडीएम अनिल जैन एसडीओपी मलकित सिंह टीआई आशीष सप्रे भोजपुर चौकी प्रभारी विनोद रायसेन से डॉग स्काट एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुँची एवं जांच प्रारंभ कि ।
बही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज एवं अन्य प्राप्त सूत्रों के आधर पर पुलिस प्रशासन इस चोरी की गुत्थी सुझाने में लग गयी।
एसडीओपी मलकित सिंह ने कहा कि हर एंगल से इस चोरी की जांच की जा रही है ।
इस घटना के बाद भोजपुर ओबेदुल्लागंज मण्डीदीप रायसेन भोपाल आदि जगह की जैन समाज मे रोष है एवं प्रशाशन से शीघ्र ही चोर को पकड़ने की बात कही है।