दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे भरत भगवान के पास, आशीर्वाद मिला कि तीन बातों को पूरा करेंगे तो #दिल्ली स्वस्थ जरूर रहेगी

0
1308

दिल्ली के स्वास्थ्य के लिए आज प्रातः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन पहुंच गए, दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में, भरत भगवान के पास , जैसे उनसे कह रहे हो कि हमारी दिल्ली को स्वस्थ रखें, और शायद प्रभु से यही आशीर्वाद मिला कि तीन बातों को पूरा करेंगे तो दिल्ली स्वस्थ जरूर रहेगी ।

पहली, सभी को वैक्सीन लग जाए ।

दूसरी, सभी मास्क पहनकर जरूर रखें। और

तीसरा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह पालन करें। अब देखना यह है कि दिल्ली नगरी इन नियमों का पालन करती है, या नहीं, क्योंकि आशीर्वाद तो कुछ ऐसा ही मिला होगा।

वैसे तो भगवान ना कुछ देते हैं और ना ही कुछ लेते हैं, फिर भी बात दिल्ली की थी तो शायद कुछ इसी तरह का आशीर्वाद मिला होगा।