कीचड़ से भर गई 2000 वर्ष प्राचीन गुफा, उस गुफा में क्या , फिर मिले पारसनाथ और भी अन्य तीर्थंकर प्रतिमाएं

0
2638

भामेर पार्श्वनाथ- जैन समाज के लिए खुशखबरी
कुसुम्ब्या से लगभग 42 किमी की दूरी पर। और सकरी के पास शेवाली कांटा से नंदुरबार के रास्ते में भामेर कांटा 5 किमी और भामेर गांव भामेर कांटा से 5 किमी दूर है।

पहाड़ी के बिल्कुल बीच में स्थित छोटा सा गांव भामेर, ताल सकरी, धुले विस्तृत – भामेर के पहाड़ों में एक गुफा (गुफा) मिली थी, इससे पहले गुफा पूरी तरह से कीचड़ से भर गई थी, इसलिए किसी को नहीं पता था कि उस गुफा में क्या है, समय के साथ स्थानीय लोगों ने गुफा में भगवान की छवि देखी, यह मूलनायक श्री १००८ चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवंत बहुत सुंदर पद्मासन की छवि पत्थर में खुदी हुई है और खडगासन मुद्रा में अन्य तीर्थंकरों की भी छवि है।

यह लगभग 2000 वर्ष पुराना होना चाहिए।यक्ष यक्षिणी की यह छवि भी खुदी हुई है। यह सूचना मिलने के बाद कुसुंबा के सभी मित्रों और परिजनों ने दर्शन का लाभ उठाया, आप भी दर्शन का लाभ उठाएं।
-हर्शल जैन
नीलेश जैन, सागर जैन, शुभम जैन – कुसुम्ब