वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला।उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला – आज दानवीर जैन भामाशाह की जन्म जयंती

0
1355

29 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
आज २९ अप्रैल को जैन धर्म की शान बढ़ाने वाले दानवीर भामाशाह जी जैन की जन्म जयंती है।

भामाशाह जैन त्याग-बलिदान और दान के प्रतीक थे। भामाशाह महान व्यक्ति थे और सार्वभौम व्यक्तित्व की प्रतिमूर्ति थे।
उन्होंने महाराणा प्रताप को प्रचुर धन दान में दिया ताकि वे अकबर से युद्ध कर सकें और वे स्वयं युद्ध क्षेत्र में तलवार लेकर लड़े, अपरिग्रह को जीवन का मूलमंत्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में आप सदैव अग्रणी रहे।

आपको मातृ-भूमि के प्रति अगाध प्रेम था और दानवीरता के लिए आपका नाम इतिहास में अमर है।
आपकी दानशीलता के चर्चे उस दौर में आसपास बड़े उत्साह, प्रेरणा के संग सुने-सुनाए जाते थे।

?????????????????????????

आपके लिए पंक्तियां कही गई है-

वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला । उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला ।।

१. आपका जन्म अलवर राजस्थान के मेवाड़ राज्य में २९(29 )अप्रैल १५४७( 1547) को हुआ । अपने पिता की तरह आप भी राणा प्रताप परिवार के लिए समर्पित थे।

२. आप जैन धर्म के अनुयायी थे और परम देशभक्त और अद्भुतज्ञानी व दानी थे। आप व्यापार करते थे।

३. आपके पास स्वयं वैभव था। उन्होंने यह सब महाराणा प्रताप के चरणों मे अर्पित कर दिया।

४. इतिहासकारों के अनुसार भामाशाह ने *२५ (25 )लाख रूपए ( इस समय यह रकम कई अरब बैठेगी ) तथा२०,०००( 20000) अशर्फी महाराणा प्रताप को दी।

५. महाराणा प्रताप ने आखों मे आँसू भरकर भामाशाह जैन को गले से लगा लिया।

६. भामाशाह जैन से प्राप्त धन से महाराणा प्रताप ने सेना को संगठित करके अपनेक्षेत्र को मुक्त करा लिया।

७. परम देशभक्त भामाशाह जैन ने अकबर के दरबार में मनचाहा पद लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया ।

८. अपनी मृत्यु से पूर्व उन्होनें अपने पुत्र को आदेश दिया कि वह महाराणा प्रताप के पुत्र के साथ वैसा ही व्यवहार करे, जैसा उन्होंने महाराणा प्रताप के साथ किया हैं.

९. भामाशाह जैन की सोच, चिन्तन, मानसिकता अति सराहनीय व प्रशंसनीय है।

वे महाराणा प्रताप के साथ सदैव याद किए जाएंगे। लोकहित और आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व दान कर देने वाली उदारता के गौरव- पुरुष की इस प्रेरणा को चिरस्थायी रखने के लिए शासन ने उनकी स्मृति में दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकर्णीय सहायता के क्षेत्र में दानवीर भामाशाह सम्मान स्थापित किया है।

ऐसे महान प्रतिभाशाली व्यक्तित्व, देशभक्त, सेनानी, हमारे आदर्श महादानवीर की जन्म जयंती के पुनीत अवसर पर कोटि – कोटि धन्यवाद

– विश्व भारतीय संस्कृति बचाओ मंच ,