ट्रक से कुचले 10 फुट के सर्प को भक्तामर स्त्रोत सुनाया तो वह सुरक्षित सड़क के किनारे हो गया, पूरा दृश्य कैमरे में कैद

0
3842

आज 20 जुलाई ,इंदौर से अहमदाबाद की ओर जाते समय गोधरा बाईपास पर एक बड़ा 3 मीटर सर्प जो ट्रक के नीचे आ चुका था आधा मरा हुआ था। हमारी गाड़ी तो आगे निकल चुकी थी लेकिन मेरे ड्राइवर भैया ने मुझे बताया की सांप तड़प रहा है किसी ट्रक के नीचे आ चुका है मैंने उनको कहा भैया आप गाड़ी वापस लीजिए और हमारी गाड़ी हमने उस सांप के पास ले जाकर खड़ी की और मैंने उस सर्प को भक्तामर स्त्रोत सुनाना चालू किया वह सर्प सड़क के बीचो-बीच था और कोई उसको उठाने के लिए साइड में करने के लिए तैयार नहीं था

जैसे ही मैंने भक्तामर स्त्रोत सुनाया वह सांप अपने आप कूद कूद कर किनारे पर आ गया मुझे यही डर था कि कोई और ट्रक उसको पीछे से पूरा खत्म ना कर दे और मैंने उसको और जोर-जोर से णमोकार मंत्र और भक्तामर स्त्रोत सुनाया उसको क्षमा मंगवाई और उससे क्षमा मांगी काफी देर तक मैं उसको सुनाती रही और वह इतने ध्यान से सुन रहा था

भगवान करें उसका भव सुधर जाए और वह अपनी गलतियों की क्षमा अच्छे से मांग ले भक्तामर स्त्रोत और णमोकार मंत्र के साथ वह आज बच गया है यह सब आदिनाथ भगवान के आशीर्वाद से हुआ है आप लोगों का साथ मेरे ऊपर ऐसा ही रहे और मैं हर जीव को भक्तामर स्त्रोत और णमोकार मंत्र सुना सकूं।
शिखा जैन भक्तामर हीलर योग गुरु
पूरी स्टोरी वीडियो में कैद , देखिये यू टयुब / चैनल महालक्ष्मी के 22 जुलाई के एपिसोड में, देख कर हो जायेंगे दंग