बेटी को विदा करते समय या फिर बहू को घर मे स्वागत करते समय कौन सी 5 चीजें अवश्य भेंट करें, बताया श्रमणी आर्यिका अर्हं श्री माताजी ने

0
1022

3 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आगरा, श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर आगरा मे विराजित श्रमणाचार्य विभव सागर जी महाराज की सुशीष्या श्रमणी आर्यिका अर्ह श्री माताजी ने अपनी प्रात: कालीन प्रवचन सभा मे बोलते हुये कहा कि बेटी को विदा करते समय अथवा बहू का घर मे स्वागत करते समय एक सबसे सुन्दर सा गिफ्ट पैक बनाना और उसमे ये पांच चीज रखना-
1-पद्मपुराण का 3 पुस्तक का सैट ( जैन रामायण),
2- पूजा का उत्तम धातु का बर्तन सैट( स्वर्ण, रजत, पीतल शक्तिनुसार),
3- पूजा की पुस्तक ( जिनवाणी),
4- जाप की माला ( स्फटिक, सोना, चांदी की शक्तीनुसार)
5- शास्त्र रखने हेतु सुन्दर सी पीठ व पथावरा!

उन्होने आगे कहा कि साथ मे एक पत्र भी रखना जिसमे लिखना कि तुम्हारी राम और सीता जैसी जोडी बनी रहे, लव और कुश जैसी सन्तान हो इसलिये पद्मपुराण का स्वाध्याय शास्त्र पीठ पर रखकर बडी विनय पूर्वक अवश्य करना, चाहें नित्य एक ही श्लोक पडो, पढना जरूर! और आगे लिखना कि कभी भी वीतराग प्रभु की पूजा करना न छोडना और नित्य उन्हीं के नाम की माला जपना, कितना भी संकट आवे बेटा बस सीता की तरह अडिग रहना, तुम्हारा कल्याण होगा!

इससे पहले उन्होने रात्री भोजन के पडने वाले बुरे प्रभाव के बारे मे बताते हुये कहा कि निश भोजन दुख का कारण है, रात्री भोजन त्याग से निर्धन भी धनवान बन सकता है! रात्री भोजन त्याग का फल सुन्दर कुल, रूपवान शरीर, पूर्णांग, पूर्णायु का प्राप्त होना है! पूर्व भव मे हमने निश भोजन का त्याग कियाथा इसीलिये आज यह सब अनुकूलता मिली हैं! उन्होने रात्री भोजन के त्याग का तो अव्हान कीया ही, साथ ही उन्होने रात्री को 1 घंटे मात्र का रात 1-2 के बीच चारों प्रकार के आहार त्याग का संकल्प का लाभ बताया !

माताजी के प्रवचन नित्य प्रात: 7.30 से 8.30 तक मन्दिरजी मे हो रहे हैं! 4 जून को माताजी संघ के सानिध्य में श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर मे क्षुत पंचमी महोत्सव बडी धूमधाम से मनाया जायेगा!
मनोज कुमार जैन बाकलीवाल, कमलानगर आगरा