जैन बेटे का कराया खतना॰ पत्नी भागी प्रेमी संग ॰ नकली सर्टिफिकेट ॰ अब दोनों सलाखों के पीछे

0
418

2 मार्च 2025/ फाल्गुन शुक्ल तृतीया/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी / शरद जैन /
विश्वास नहीं होगा, पर हां यह सच है। राजस्थान के बाड़मेर के कारोबारी महेश नाहटा। इनकी शादी जून 2014 में मध्य प्रदेश में शाजापुर की प्रार्थना शिवहरे से हुई। 2015 में बेटा हो गया। पर कब पत्नी की नियत बदल गई, पता ही नहीं चला?

फरवरी 2018 में शाजापुर में सगाई समारोह से लौटते वक्त महेश की पत्नी तीन साल के बेटे को लेकर रतलाम के सालाखेड़ी गांव में बस से लापता हो गई। महेश ने रतलाम के थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

पहले तो वो समझ नहीं पाये, पर जल्द ही पता चल गया कि पत्नी प्रार्थना अपने प्रेमी इलियास के साथ भाग गई है। रतलाम पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और इलियास को जेल भेज दिया, उधर प्रार्थना मायके अपने बेटे के साथ आ गई। जेल से छूटने के बाद इलियास फिर प्रार्थना के पास पहुंच गया और उसे अपने पास बुला लिया। अब महेश ने शाजापुर कोर्ट में अपने बेटे की कस्टडी के लिये आवदेन कर दिया, पर वो दोनों कहां चले गये, पता नहीं चला।

उधर 27 साल की प्रार्थना अपने 33 साल के प्रेमी इलियास अहमद के साथ शाजापुर से इंदौर चली गई और 2023 में दोनों ने शाजापुर के मौहम्मद जफर अली की मदद से बच्चे का जबरन धर्मांतरण और खतना करा दिया। जफर अली ने फर्जी दस्तावेज बनवा दिये और कागजों में इलियास को बच्चे का पिता बना दिया और फिर मदरसे में उस बेटे का एडमीशन भी करा दिया और नाम भी बदल दिया। तब पता चल गया कि वह इंदौर के खजराना की रजा कालोनी में इलियास के साथ रह रही है।

उधर महेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने 15 जुलाई 2023 को इलियास को गिरफ्तार कर लिया। 5 दिन बाद ही 20 जुलाई को कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पिता को सौंप दी। बेटे का खतना, नाम बदला, अब महेश को अदालत से ही न्याय की उम्मीद थी।

18 फरवरी 2024 को अदालत ने निर्णय सुनाते हुये दोनों को दोषी बताया। भागने वाली पत्नी और उसके प्रेमी के साथ फर्जी कागज बनवाने वाले मौहम्मद जफर अली तीनों को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा के साथ 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया।

इन्दौर कोर्ट ने न्याय तो सुना दिया, पर एक जैन बच्चा अपने बचपन में क्या देख गया और ये जख्म उसके कैसे भरेंगे?
इस बारे में पूर्ण जानकारी चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड नं. 3175 में देख सकते हैं।