अनोप मंडल को को लिखा पत्र, जैन शास्त्रों से दो आधार, वर्ना जेल के लिए रहो तैयार, जैन शास्त्रों से प्रमाण सिद्ध कर दें , देगें एक करोड़ का ईनाम

0
2310

चैनल महालक्ष्मी ने अनोप मंडल को पत्र लिख कर उन्ही के अनुसार मीडिया के सामने जैन विद्वानों के साथ खुली चर्चा के लिए आमंत्रण भेजा है चैनल महालक्ष्मी देगा दिल्ली में मीडिया के समक्ष विद्वानों से शास्त्रार्थ की सुविधा, रहना-खाना-पीना सभी मुफ्त, अगर प्रमाणित नहीं कर पाये तो मांगों सबसे क्षमा या जेल के लिए रहो तैयार (इसके बारे में पूरे एपिसोड से जानकारी देखिए यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल महालक्ष्मी पर 29 मई 2021 शनिवार रात्रि 8:00 बजे )

27 मई 2021 के पत्र में लिखा है (कॉपी संलग्न)

अनोप मंडल, जैन धर्म पूजनीय संतों के प्रति जगह जगह आपत्तिजनक, गैर जिम्मेदाराना मनगढ़ंत, झूठी , अप्रमाणित बातें फैलाकर विश्व के श्रेष्ठतम अहिंसक धर्म के प्रति दुष्प्रचार ही नहीं कर रहा, बल्कि भोले भाले ग्रामीण / आदिवासी लोगों को भड़काकर उन्हें गलत कार्य करने तक के लिए बाध्य कर, देशद्रोह जैसा कार्य कर रहा है, जिसका जैन समाज समय-समय पर कड़ा विरोध करता रहा है।

जैन गरिमा का पालन करते हुए आपसे अनुरोध करते हैं कि आपके पास जो भी तथ्यात्मक प्रामाणिक जानकारी है जिसको आधार बनाकर आप ये अनर्गल बातें करते हैं, मिथ्या प्रचार करते हैं, तथा आपके जो भी जानकार हैं हम आप सभी को को खुली चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं, आप एक, दो या दस , बीस दिल्ली आएं अपने प्रमाण लेकर । आप के रहने ठहरने, खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था हम करेंगे।

आप अगर मीडिया के सामने अपने प्रमाणों से अपनी कथित मिथ्या बातों की पुष्टि कर देंगे तो एक जैन बंधुओं द्वारा घोषित एक करोड़ का इनाम आपको दिया जाएगा ।

वरना आप क्षमा मांगकर, अपने कुल्सित षड़यंत्र तत्काल बंद कर देंगे, और आप तब भी ना माने तो विभिन्न क्षेत्रों में आपके खिलाफ FIR कराके आपको सलाखों के पीछे भेजने के लिए अहिंसक जैन समाज मजबूर हो जाएगा। अब मिथ्या षड़यंत्रकारी ताकतों पर तत्काल विराम लगाने की आवश्यकता है। तत्काल आए और आने की सूचना दें, अधिकतम 15 दिन का इंतजार करेंगे, वरना कानूनी कार्यवाही को बाध्य हो जाएंगे ।

16 मई को चैनल महालक्ष्मी ने अपने एपिसोड से पूरे जैन समाज में जागृति ला दी। अनोप मंडल के द्वारा जो हो रही , भ्रामक, मिथ्या, अनर्गल प्रचार थे, उन को सामने लाने के बाद, पूरे जैन समाज में एकता का और सही बात को रखने के लिए शंखनाद सा हो गया।

सभी अपने अपने रूप से, उसके बारे में कोशिशें करने लगे हैं ।जब भी जैन समाज पर कोई इस तरह का प्रहार किया जाता है , तब हमारे अनमोल मोतियों में एकता का धागा अपने आप पिरोने लग जाता है। उसी कड़ी में समाज द्वारा एक चैनल पर शुरुआत की गई, वही किसी ने प्राथमिकी, तो किसी ने पत्र लिखें । एक श्रावक ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया है ,बशर्ते अनोप मंडल सभी अपने दावो का जैन शास्त्रों से प्रमाण सिद्ध कर दें, कि ऐसा जैन प्रमाणिक ग्रंथों में लिखा है। इसके लिए चैनल महालक्ष्मी, मीडिया के समक्ष विद्वानों से शास्त्रार्थ करने की सुविधा दिल्ली में प्रदान कराने को तैयार है तथा अनोप मंडल के जितने भी व्यक्ति आना चाहे, उनके लिए रहना खाना-पीना सभी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी ।

पर हां, अगर प्रमाणित नहीं हुआ तो सबको क्षमा मांगनी होगी, वरना जैन समाज कठिन कदम उठाने में नहीं झुकेगा। इसके बारे में पूरे एपिसोड से जानकारी देखिए यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल महालक्ष्मी पर 29 मई 2021 शनिवार रात्रि 8:00 बजे