अनूप मंडल के लिए श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा-गांधीनगर में हुई महत्वपूर्ण बैठक
परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब एवं विद्वान आचार्य भगवंत श्री अजयसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के सान्निध्य में….
• समाज हितचिंतक पूज्य आचार्य श्री विमलसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की प्रेरणा से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ.
• जिसमें विश्व हिंदू परिषद, गुजरात के अध्यक्ष दिलीपभाई त्रिवेदी,
• क्षेत्रीय मंत्री अशोकभाई रावल,
• उत्तर प्रांत के मंत्री अश्विनभाई पटेल,
• संगठन मंत्री राजेशभाई पटेल,
• कार्याध्यक्ष हर्षदभाई गिलेटवाला,
• धर्माचार्य संपर्क धीरुभाई कपूरिया,
• समन्वय मंच के केतन शाह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
• बैठक में विचार-विमर्श किया गया कि….
• अनूपदास नामक व्यक्ति ने आज से 100 वर्ष पहले हिंदुत्व विरोधी किसी व्यक्ति के पास हिन्दी-उर्दू में जगत हितकारिणी नामक पुस्तक लिखवाई थी.
• इस पुस्तक में जैनधर्म और हिन्दूधर्म के शास्त्रों के बारे में तथा इनके आराध्यों के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक बातें लिखी गईं हैं.
• विशेषकर, जैनों के विरोध में अपराध और हिंसा के लिए लोगों को उकसाया गया है.
• अनूप मंडल राष्ट्रीय एकता को तोड़ने और हिन्दुओं को हिन्दुओं से लड़ाने का षडयंत्र रच रहा है.
• जगत हितकारिणी पुस्तक प्रतिबंधित होते हुए भी उसका वितरण करता है और झोपड़ी के नाम से अपने स्थान बनाता है.
• बैठक में तय हुआ कि हिन्दू लोगों में परस्पर विद्वेष फैलाने वाले अनूप मंडल के सामने सख्त कार्यवाही की जाये.
• अनूप मंडल और उसके साथ जुड़ी संस्थाओं पर देश भर में प्रतिबंध लगाया जाये.
• राष्ट्रद्रोही इस संगठन को आर्थिक सहायता देने वाली देश-विदेश की एजेंसियों की खोजबीन की जायें.
• अनूप मंडल का प्रचार करने वाले मुस्लिम व्यक्ति की चैनल अमन न्यूज़ का पर्दाफाश किया जाये.
• इसके सिवाय, अनूप मंडल के लोगों द्वारा दुष्प्रचार करने के लिए जो वीडियो वायरल किये गए हैं, उन लोगों पर क्रिमिनल केस दाखिल किये जायें और CBI की तलाश करवाने के लिए मुख्यमंत्री को निवेदन किया जायें.
• इसके लिए हर समाज के संतों और विशिष्ट व्यक्तियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और VHP का इसमें संपूर्ण सहयोग रहेगा.
• पूज्य राष्ट्रसंत आचार्यश्री की निश्रा में आचार्य विमलसागरसूरीश्वरजी के मार्गदर्शन के अनुसार एक समिति बनाकर आगे की कार्यवाही की योजना बनाई जा रही है.