BAN ANOP MANDAL-जैन, हिन्दु समुदाय ही नहीं भारत माता, #मोदी सरकार के गद्दार गिरफ्तार हों

0
1171

सान्ध्य महालक्ष्मी / 25 जून 2021
आज जैनों के खिलाफ, हिन्दुओं के खिलाफ, अनर्गल बातें बोलने वाले, नफरत मंडल, सॉरी… गफ्फलत मंडल, सॉरी – सॉरी, गलत मंडल, झूठा मंडल भई क्या है नाम खैर कोई भी हों, गलत खराब को न बोलना ज्यादा अच्छा है। इनके द्वारा धार्मिक भावनाओं, द्वेष – तनाव, नफरत फैलाने के खिलाफ हमने प्रधानमंत्री जी को भी लिखा, राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी लिखा और प्राथमिकी के लिये पुलिस को भी शिकायत की।

आज नफरत-गलत मंडल के दूसरे नकाब को उतारकर एक और गीदड़ी चेहरे के बारे में बताते हैं। आपके बीच इस बात को लाने से पहले हमने जैन धर्म संरक्षण महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में यह बात देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, अपने थाने में प्राथमिकी के लिये शिकायत की है। आज हममें से 90 फीसदी आवाज केवल सोशल मीडिया के शेर या चेहरे दिखाने के लिये होती है, जैसे हम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री कार्यालय तक पहुंचते हैं, वैसे अगर सब पहुंचे होते, तो शायद अब तक कुछ कार्यवाही जरूर हो गई होती।

आज इसके 9 ऐसे झूठ जो हम नफरत मंडल को देशद्रोही कहने, भारत की मोदी सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने, वेक्सीन मुहिम को तोड़कर लोगों को मरने के लिये मजबूर करने की मिथ्या बातें करते हैं, उन्हें सामने ला रहे हैं:-

पहला देशद्रोह आरोप : दुनिया को कम करने का टीका
वेक्सीन लगवाने का मतलब जानलेवा बीमारियों को बुलावा
कहा जा रहा है कि वैक्सीन से प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, प्रजनन दर में गिरावट आती है, कई शारीरिक बीमारियां सामने आती हैं।

दूसरा देशद्रोह आरोप : वेक्सीन आपका दिमाग कमजोर करेगी,
अस्थमा, आर्थराइट्सि, लकवा, गर्भपात का कारण बनेगी
आपकी उम्र 70-80 से 38-45 वर्ष करने की साजिश है

तीसरा देशद्रोह आरोप : वेक्सीन कैंसर को आमंत्रण देती है
हाथ धोने वाले साबुन-सेनेटाइजर भी कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं

भारत की सरकार एक तरफ वेक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है, बार-बार हाथ-साबुन से धोने, सेनाटाइज करने की बात कर रही है और ये उस बचाव का विरोध कर रहे हैं।

चौथा देशद्रोह आरोप : वैक्सीन लगवाने वालों की मौत होगी
कोरोना का टीका बगैर परीक्षण के लगाया जा रहा है
इंसानों को चूहा समझा जा रहा है
इसके साइड इफेक्ट मौत के मुंह पहुंचायेंगे
उन पर ही हमला करेगा, जिन्होंने वेक्सीन लगाई है।

यानि भारत सरकार क्या हमें चूहा समझती है, हमें मौत के मुंह में ले जाना चाहती है, देश को बचाने में लगी सरकार पर ही नहीं, यह भारत माता के प्रति कलंक है।

पांचवां देशद्रोह आरोप : लाखों गर्भवती गायों और
लाखों बछड़ों को मारने की साजिश

बछड़ों के दिल से खून निकाल रहे,
दुनिया की आबादी 800 करोड़ से 50 करोड़ करने की साजिश

गौमाता के बचाव में प्रयासरत सरकार और उनके संरक्षण में करोड़ों खर्च कर रही भारत सरकार जिसने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें एफबीएस का इस्तेमाल नहीं हो रहा। यानि गाय के बछड़े के सीरम से यह दवाई नहीं बन रही, फिर भी उस पर यह बात कहना और दुनिया की आबादी 800 करोड़ को 50 करोड़ तक घटाने की बात कहना, देश ही नहीं, पूरे विश्व के लिये कलंकित बयान है।

छठां देशद्रोह आरोप : नोटबंदी की दूसरी लहर में मोदी जी,
सारे नोट बंद कर सबके रुपये को फर्जी कागज बना देंगे
यानि मोदी सरकार की गौरवान्वित डिजीटल इंडिया स्कीम को गलत बताते हुए सभी की नकदी को फर्जी कागज रद्दी में बदलने की बात कहकर, भारत की सरकारी नीतियों की खिलाफत करना और दहशत फैलाने की स्पष्ट साजिश है।

सातवां देशद्रोह आरोप – मोदी सरकार ऐसा खाना लाएगी,
जो मौत के मुंह पहुंचायेगा

कोई भारतीय ऐसी बात सपने में भी नहीं सोच सकता कि हमारे देश की मोदी सरकार, कभी ऐसा खाना भी हमें खिलायेगी, जो हमें मौत के मुंह में धकेल देगा।

आठवां देशद्रोह आरोप – रूस हमें गुलाम बनाएगा, बाथरूम तक में कैमरे से नजर रखेंगे, आत्महत्या को मजबूर करेंगे

आज हमारी सरकार ने पाक-चीन को घुटने पर ला दिया है और क्या ऐसी सरकार हमें रूस का गुलाम बनने देगी, क्या हमारी निजी जिंदगी ये बेडरूमों में घुसने की सोच सकती है, क्या हमें आत्महत्या करने को मजबूर कर सकती है, कभी नहीं, पर ये भोले भालों को ऐसे ही भड़का रहे हैं।

नौवां देशद्रोह आरोप – हऌड ने हमारे देश में
लड़कियों को बांझ बनाया, कैंसरग्रस्त किया

पूरे विश्व को स्वस्थ बनाने में अग्रणी और कोरोना महामारी से लड़ने में कामयाब दिशा निर्देश देने वाले हऌड पर हमारे देश के गुजरात और आंध्र प्रदेश में 30 हजार गरीब लड़कियों पर न्यूट्रीशन वेक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया, जिससे अनेकों बांझ बन गई और अनेक कैंसरग्रस्त हो गई।
ऐसे जहरीले वीडियो से भारत माता के प्रति, देश के प्रति नफरत फैलाने वालों को बेनकाब करने का यह प्रयास है व अपील है कि ऐसे देशद्रोहियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। वोटों के चक्कर में अगर चुप्पी रखी जाती है तो ऐसे जयचंद, कायर, देश को अस्थिर कर देंगे। लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा देंगे, हौंसले कमजोर कर देंगे, ऐसे देशद्रोहियों को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। भारत में जन्म लिया और भारत माता से ही गद्दारी करने वाले हो रहे बेनकाब, सिर्फ जैन या हिन्दु समुदाय नहीं, पूरे देश के लिए खतरनाक हैं। (इस पर पूरी रिपोर्ट यू-ट्यूब चैनल महालक्ष्मी के एपिसोड 637 दिनांक 25.06.2021 में देखिये – लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=nLuFRrNA4cs