#प्रधानमंत्री, #गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस अत्युक्त को लिखे पत्र -जैन-हिन्दू समुदाय ही नहीं, बल्कि भारत माता और मोदी सरकार के प्रति भी गद्दार, तुरंत हों गिरफ्तार

0
1253

अनोप मंडल ने करी देशद्रोही बातें, कुछ निम्न हैं: दुनिया को कम करने का टीका,वैक्सीन लगवाने का मतलब जानलेवा बीमारियों को बुलावा,वैक्सीन आपका दिमाग कमजोर करेगी,अस्थमा, अर्थराइटिस, लकवा, गर्भपात का कारण बनेगी, आपकी उम्र 70-80 से 38-45 वर्ष करने की साजिश है, वैक्सीन कैंसर को आमंत्रण देती है, हाथ धोने वाले साबुन-सेनेटाइजर भी कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं, वेक्सीन लगवाने वालों की मौत होगी, कोरोना का टीका बगैर परीक्षण के लगाया जा रहा है,इंसानों को चूहा समझा जा रहा है,

इसके साइड इफेक्ट मौत के मुंह पहुंचायेंगें, उन पर ही हमला करेगा, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है, लाखों गर्भवती गायों और लाखों बछड़ों को मारने की साजिश, बछड़ों के दिल से खून निकाल रहे, दुनिया की आबादी 800 करोड़ से 50 करोड़ करने की साजिश, नोटबंदी की दूसरी लहर में मोदी जी सारे नोट बंद कर सबके रुपये को फर्जी कागज बना देंगें, मोदी सरकार ऐसा खाना लाएगी, जो मौत के मुंह पहुंचायेगा, रूस हमें गुलाम बनायेगा, बाथरूम तक में कैमरे से नजर रखेंगें, आत्महत्या को मजबूर करेंगें, WHO ने हमारे देश में लड़कियों को बांझ बनाया, कैंसर ग्रस्त किया,

ऐसी झूटी, देशद्रोह वाली बाते करने वाले के प्रति त्वरित कार्यवाही के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस अत्युक्त को लिखे पत्र

दिनांकः 22 जून 2021
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी,
प्रधान मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली

विषयः केन्द्र सरकार के प्रति कथित अनोप मंडल का देशद्रोही रवैया

सादर जय जिनेन्द्र

पड़ोसी चीन की लेब से जन्म लेकर पूरे विश्व में ताण्डव मचाने वाले कोरोना वायरस से लड़ने के लिये 130 करोड़ भारतीय आपके जुझारू नेतृत्व को निश्चय ही धन्यवाद कहते नही थकते होंगे।

वैक्सीन के प्रति जब राजनीतिक मंच पर विपक्ष और सामाजिक स्तर पर निष्क्रियता के बावजूद तब आपने अपनी बुलंद दूरगामी सोच से भारत को वैक्सीन की आवश्यता से बखूबी अवगत कराया। निश्चित ही, इस वायरस से लड़ने का वर्तमान में सबसे अचूक उपलब्ध हथियार ‘वैक्सीन‘ है, जिसके लिये स्वास्थ मंत्रालय, राज्य सरकारे, प्रशासन, मेडिकल कारवां-एक होकर प्रयत्नशील है।

पर ऐसे में कुछ अवांछित तत्व, देश को कोरोना मुक्त करने में भागीदारी करने की बजाय आदिवासी इलाको में भोले भाले कम शिक्षित पिछड़े वर्ग के लोगों में यह भ्रांति फैला रहे है कि यह कोरोना भारत के एक वर्ग द्वारा फैलाया जा रहा है। और वैक्सीन न लगवायें और सरकार आत्महत्या करने को मजबूर कर देगी।

ऐेसे कुछ अनवंाछित, अनर्गल वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर ऐसी भयानक अफवाहे फैला रहे है, ऐसे दो लिंक निनम है

1 यूट्यूब https://t.co/heXLhslLCN व फेसबुक https://t.co/0u6C3orDP3
2 यूट्यूब https://t.co/ol3cvZbt1m व https://t.co/RBsYtCfw2S
तथा साॅफट कापी सीडी में भी संलग्न है,

1. इसमें बेबुनियाद बातें भड़काई जा रही है एक वीडियो का शीर्षक है; दुनिया को कम करने के लिये टीका- Vaccine to depopulate the world, Dt- 15.04.2021 वीडियो मे कहा जा रहा है कि उन्होने सैंकड़ो बार भारत सरकार को चेताया गया है कि एक विशेष समूह साजिश रच रहा है भारत और विश्व में, जिसका मकसद विभिन्न आपदाओं वा महामारियों से विश्व की 300 करोड़ की आबादी को 50 करोड़ तक सीमित करना है।

2. कहा जा रहा है कि गुजरात और आन्ध्र प्रदेश की गरीब 30 हजार लड़कियों को MPV वैक्सीन के नाम पर टीकाकरण किया, जिससे कई बांझ हो गई और कई को कैंसर हो गया। इस वैक्सीन के नाम पर कई बीमारीयों के नाम गिनादिये- लकवा, गर्भपात, ब्लीडिंग, अर्थराइट्स आदि।

3. देश को पोलिया मुक्त करने वाली वैक्सीन को पोलिया का ही कारण बताया जा रहा है

4. जहां सरकार ने पूरी तरह से FBS (गाय के बछड़े के सीरम) केे कोविड वैक्सीन में होने से नकार दिया है, पर उसी को अनर्गल रूप से प्रचारित कर रहे है
5. कहा गया है कि इसका नुकसान आनेवाली पीड़ियो को होगा। यह सबको मारकर अगली पीढ़ी को गुलाम बनाने का षड़यत्र है।

दूसरे वीडियो (16.04.2021 को जारी) में तो वैक्सीन ना लगवाने के कई कुतर्क और देश द्रोही बाते कही गई है जिन्हे पूरी तरह सत्य कहने का दावा किया हैं

1. कोरोना की लगाई गई वैक्सीन ही अगले वर्ष दस गुना भयानक वायरस का कारण बनेगी
2. कोरोना का टीका बगैर परीक्षण के मनुष्यों को लगाया जा रहा है जैसे लोग चूहे हों।
3. कोरोना का नया वेरिएंट उन्ही को संक्रमित करेगा, जिन्हे कोरोना का टीका लग चुका है।
4. वैक्सीन से डीएनए को नुकसान पहंुचता है
5. बार-बार सेनेटाइजर से हाथ धोने के सरकारी दिशा निर्देशको भी गलत बताते, कैंसर का कारण बताया गया है।
6. 2022 में लाखों लोग मरेंगे, फसल बरबाद होगी, भूखमरी आ जायेगी।
7. मोदी जी नोटो (करेंसी) का प्रचलन पूरी तरह बंद कर देगें।
8. लोगो का रूपया फर्जी कागज बन जायेगा और आर्थिक रूप से लोगों को तोड़ा जायेगा।
9. 2023 में सरकार ऐसा खाद्यान्न लायेगी। जिससे लोग अपनी व अपने बच्चों की कब्र खोदना शुरू कर देंगे।
10. पांच सालों में भारत को रूस का गुलाम बना दिया जायेगा।
11. लागों के घरो के अदंर सरकार कैमरों से निगरानी होगी।
12. लोग आत्महत्या को मजबूर हो जायेगें।

इस तरह की अनर्गल बोल हमारी कत्र्तव्यनिष्ठ सरकार ही नहीं, भारत के प्रति देशद्रोही विचार धारा है, जिस पर कार्यवाही उचित जाये हेतु निर्देश देकर 130 करोड़ भारतीयों को अनुगृहीत करें।

आपका बहुमूल्य समय लेने के लिए क्षमा प्रार्थी
भवदीय
जैन धर्म संरक्षण महासंघ (रजि.)
शरद जैन,राष्ट्रीय महामंत्री
मो. 9717494979
प्रतिलियोः मान्नीय अमित शाह जी, गृहमंत्री भारत सरकार दिल्ली
: आयुक्त दिल्ली पुलिस मुख्ययालय नई दिल्लीः