अनोप_मंडल के विरुद्ध केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार का बयान

0
1571

भारतीय जनता पार्टी के माननीय केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार जो दमोह (म.प्र.) से सांसद हैं, उन्होंने अनोप मंडल द्वारा की जा रही धर्म विरोधी गतिविधियों की निंदा करते हुए राजस्थान के काँग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रश्न किया कि

अनोप मंडल जो मुख्यतः राजस्थान में सक्रिय है उसके विरुद्ध गहलोत सरकार चुप क्यों है

गहलोत सरकार अनोप मंडल के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं कर रही

जैन समाज की भी अपेक्षा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार अनोप मंडल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उनके संगठन पर BAN लगाए एवं उनकी जगत हितकारिणी किताब, वेबसाइट, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल आदि सब बन्द करवाए

जैन समाज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल का आभार प्रगट करती है कि आपने अनोप मंडल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की और जैन समाज का समर्थन किया

उम्मीद है गहलोत जी भी बहुत जल्द इस विषय पर खुलकर जैन समाज के समर्थन में आकर अनोप मंडल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करेंगे एवं यह सम्भव न हो तो कम से कम मौखिक विरोध करते हुए एखाद वीडियो अथवा ट्वीट तो कर देवे