बकस्वाहा के बड़े जैन मंदिर से हुई लाखों रुपए की चोरी, सोने चांदी के छत्र,अष्ट प्रातिहार्य और दो दान पेटी ले भागे बदमाश, क्षेत्र में बढता जनाक्रोश

0
547

25 जून 2023/ आषाढ़ शुक्ल सप्तमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ बकस्वाहा (छतरपुर) / –

यहां के सात सौ बर्ष प्राचीन श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी मे 24-25 जून की दरम्यानी रात मुख्य दरवाजें चैनल के कुंदा ताले काट तोड़कर सोने-चांदी के सात नग छत्र , चांदी के अष्ट प्रातिहार्य बजनी करीब 3 किलो ,कीमती करीब दो लाख रुपये से अधिक की सामग्री तथा वहां रखे दो गुप्त भंडार (दान पेटी) मय दानराशि करीब 40- 50 हजार रुपये से अधिक लेकर भाग गए ।

रविवार के प्रात: 5.30 बजे मंदिर का माली रोज की भांति मंदिर खोलने पहुँचा तो दरवाजें चैनल के ताले टूटे हुए देख दंग रह गया और तुरन्त समाज को खबर दी, खबर मिलते ही समाज एकत्रित हो गई और तुरंत पुलिस थाना मे रिपोर्ट सूचना देकर कार्यवाही की मांग की। मंदिर अध्यक्ष मुलायम चंद्र फट्टा की रिपोर्ट पर बकस्वाहा पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 , 380 के तहत मामला पंजीबध्द कर डाग स्क्वायड, एफएसएल टीम के साथ विवेचना प्रारम्भ कर दी है। घटना के संबंध में बताया कि बदमाशों ने मंदिर के मुख्य द्वार का चैनल दरवाजा तथा गर्भालय परिक्रमा के दरवाजे के कुंदा तालें काटकर मंदिर के अंदर घुसकर मूलनायक भगवान मुनिसुव्रतनाथ के शिर के ऊपर लगा सोने चांदी की 3 छत्रों का सेट तथा वेदी पर ही लगे चांदी के 3 छत्रों का सैट तथा एक अलग छत्र कुल सात छत्र तथा चांदी के आठों अष्ट प्रातिहार्य बजनी करीब तीन किलों, कीमती दो लाख रुपये से अधिक , इसके अलावा दो दान पेटी (गुप्त भंडार) मय दान राशि करीब 40 – 50 हजार रुपये सहित लेकर भाग गए ।

बदमाश दोनों पेटियों को मंदिर के करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खेत के पास ले जाकर उसके तालें काटकर नगदी दान राशि निकाल लिए जबकि इन दान पत्रों में रखी करीब ढाई तीन हजार रुपये की चिल्लर व दोनों पेटी वहीं पर छोड़ कर चंपत हो गए ।

इस घटना के साथ ही अल्पसंख्यक जैन समुदाय के धर्मायतनों पर आये दिन इस तरह की घटनायें होने पर क्षेत्र मे तीव्र असंतोष व्याप्त हैं । पिछले बर्षों इसी मंदिर से कलश चोरी की घटना तथा समीपस्थ बम्हौरी, दलपतपुर के साथ ही जैन तीर्थ नैनागिरि, द्रोणगिरि मे भी गम्भीर घटना लाखों की सम्पत्ति चोरी होने के बाद भी पुलिस व प्रशासन का मूकदर्शक होना आश्चर्य का बिषय हैं।

राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र.