भगवान बाहुबली स्वामी की प्रतिमा पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 तक न्यायिक हिरासत में

0
2995

मैसूर: श्रवणबेलगोला की विश्व विख्यात भगवान बाहुबली स्वामी की 57 फुट उत्तंग प्रतिमा पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी करने वाले मैसूर के राजनेता अयूब खान और जिस टीवी चैनल श्री विजय पर उन्होंने यह बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी ,उसके प्रमुख को भी आज शनिवार 12 फरवरी को पुलिस ने सांय 5:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है।

जैसा चैनल महालक्ष्मी ने पहले बताया था कि कर्नाटक में उठे हिजाब के बारे में उबाल पर कर्नाटक के पब्लिक टीवी के एंकर तथा श्री विजय टीवी पर यह नेता अयूब खान तथा एक कर्नाटक टीवी एक्टर ने बेहूदा टिप्पणी की थी, और यह कहा था कि हिजाब पहनने से लड़कियों को रोकते हो, तो पहले इस बाहुबली की मूर्ति को चड्डी बनाओ। अगर हिम्मत है तो पहले यह करो, फिर हिजाब रोकने की बात करो ।

कर्नाटक जैन संगठन इस पर बौखला गया था, बे सिरपैर, अज्ञान की बातें, जब जैन धर्म को जानते ही नहीं, तब इस तरह की शर्मसार टिप्पणी पर आज बालाघाट में जुलूस निकालकर शांति में प्रदर्शन भी किया गया और बाद में प्राथमिकी के लिए शिकायत भी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार उदयगिरि पुलिस ने गोमतेश्वर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अयूब खान को गिरफ्तार कर लिया है. अयूब खान को 25 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मैसूर के उदयगिरि पुलिस थाने ने अयूब को हिरासत में ले लिया है. अयूब के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नई राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष अयूब खान को मैसूर के उदयगिरि पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है। अयूब को मैसूर के दूसरे जेएमएफसी कोर्ट के जज श्रीशैलला के सामने पेश किया जाता है। उन्हें 25 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।