आज अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का राजस्थान – तिजारा में हुआ भव्य मंगल प्रवेश- फिरोजपुर झिरका, के लिए रवाना

0
469

21 जुलाई 2023/ श्रावण अधिमास शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ तिजारा
, 21 जुलाई ।परम पूज्य गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणी श्री 105 ज्ञानमती माताजी की पावन प्रेरणा से एवं प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी के मार्गदर्शन में अयोध्या तीर्थ के प्रचार-प्रसार हेतु अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का तिजारा क्षेत्र पर राजस्थान प्रदेश में धर्म प्रभावना हेतु उद्घाटन एवं मंगल प्रवेश 21 जुलाई 2023 को प्रातः 8:30 बजे श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र तिजारा जी में कर्मयोगी पीठाधीश स्वस्ति श्री रवींद्रकीर्ति स्वामी जी के सानिध्य में हुआ।
मंगलाचरण प्रतिष्ठाचार्य विजयकुमार जी जैन हस्तिनापुर ने किया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलनअयोध्या रथ प्रवर्तन समिति के संयोजक डॉ. जीवन प्रकाश जैन हस्तिनापुर, उदयभान जैन जयपुर, दिलीप जैन जयपुर, प्रदेश अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया , भरत स्थली दिल्ली के अध्यक्ष अतुल जैन आदि ने किया ।

अतिथियों का स्वागत अतिशय क्षेत्र प्रबन्ध समिति के मुकेश जैन,अनिल जैन,नरेन्द्र जैन , राकेश जैन आदि पदाधिकारियों ने किया।

इस अवसर पर रथ प्रवर्तन समिति के राष्ट्रीय अथ्यक्ष पीठाथीश रवीन्द्र कीर्ति स्वामी जी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या में गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि विकास कार्यों में प्रत्येक परिवार जुडकर सहयोग करें एवं अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ यात्रा का कार्यक्रम अवश्य बनायें।

अतिशय क्षेत्र के अथ्यक्ष मुकेश जैन ने अवगत कराया कि धर्म सभा के बाद अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन हनुमान जी बगीची, होली टीबा, बिजली घर चौराहा होते हुए नसिया जी तक हुआ , रथ प्रवर्तन में महिलाएं कलश लेकर रथयात्रा के आगे-आगे चल रही थी । इस अवसर पर रथयात्रा में सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य मनोज कुमार जैन तिजारा , कुबेर इंद्र बनने का हुकुम चंद जैन तिजारा , आरती करने का सौभाग्य विनोद जी,अतुल जैन,विजय जैन, राकेश जैन, भरत स्थली दिल्ली को,पालना झुलाने का सौभाग्य तिजारा के नवग्रह महिला मंडल, ज्ञान महिला मंडल और पारसनाथ महिला मंडल को मिला। इस अवसर पर तिजारा क्षेत्र के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन , राकेश कुमार जैन पारसनाथ मंदिर अध्यक्ष नरेंद्र जैन,वरुण जैन,नरेश जैन,अनिल जैन,भारत भूषण जैन,योगेश जैन व अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद तिजारा के अध्यक्ष आशीष जैन,उमंग जैन जैन,ऋषभ जैन, तुषार जैन, व युवा मंडल के सदस्य कपिल जैन अमन जैन अक्षत जैन व समस्त महिला मंडल आदि मौजूद रहे।

सभा का संचालन प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन एवं सत्येन्द्र जैन ने किया।
सभी का आभार अतिशय क्षेत्र समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने किया। तत्पश्चात यह रथ प्रवर्तन हेतु फिरोजपुर झिरका, के लिए रवाना हो गया।