कोरोना संक्रमण के कारण गुरुकुल, वरनावा के अधिष्ठाता व्र.श्री अतुल जी जैन बजाज का स्वर्गवास

0
1361

आचार्य श्री ज्ञानसागर गुरुकुल, वरनावा के अधिष्ठाता व्र.श्री अतुल जी जैन सुपुत्र स्व.श्री सुमतिचन्द जी जैन (बैटरी वाले) बजाज का स्वर्गवास कोरोना संक्रमण के कारण आज आगरा में हो गया है ।
वे आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा से बरनाबा में एक गुरुकुल का संचालन कर रहे थे । गरीब बच्चो के भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहते थे,
हमेशा खुश रहते थे भैया जी वात्सलय के धनी थे, ऐसे समाजसेवी का निधन वास्तव में समाज की एक बहुत बड़ी क्षति है।