अनवरत आत्मसाधना में लीन आचार्यवर्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम शिष्य पूज्य निरंजनसागर

0
1608

पूज्यपाद आचार्यवर्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम शिष्य पूज्य निरंजनसागर मुनिराज धर्मनगरी मंडी-बामौरा में चातुर्मास कर रहे हैं।

मुनिश्री 18 सितम्बर सांय 06:00 बजे से ही ( प्रतिमायोग)ध्यान में विराजमान हैं,एवं आज सांय तक ध्यान में रहने की संभावना है।