हम सब की है ये अभिलाषा रानी बाग को मिले आचार्य श्री #अतिवीर जी मुनिराज चौमासा

0
876

सान्ध्य महालक्ष्मी / 25 जून 2021
उत्तरी दिल्ली के रोहिणी संभाग की धर्मनगरी रानी बाग की सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल ने 20 जून 2021 को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, अशोक विहार फेज-2 में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज के चरणों में श्रीफल अर्पित कर आगामी चातुर्मास 2021 रानी बाग में स्थापित करने हेतु निवेदन किया। श्री अनिल जैन (महामंत्री) ने बताया कि समस्त समाज की यह प्रबल भावना है कि रानी बाग जिनालय के मूलनायक 16वें तीर्थंकर श्री शान्तिनाथ भगवान की पावन निश्रा में पूज्य आचार्य श्री का 16वां मंगल चातुर्मास संपन्न हो।

इस भावना को व्यक्त करते हुए समाज के 16 सदस्यों ने 16 बजकर 16 मिनट पर आचार्य श्री के चरणों में 16 श्रीफल अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि यदि आचार्य श्री की स्वीकृति मिल जाती है, तो रानी बाग के अभी तक के इतिहास में यह प्रथम चातुर्मास होगा। रानी बाग समाज गौरवान्वित होगा क्योंकि आचार्य पद प्रतिष्ठापन के पश्चात् महाराजश्री का यह प्रथम चातुर्मास होगा। भक्तों की भावना प्रबल है, अब देखना होगा कि आचार्य श्री का क्या संकेत प्राप्त होता है।

– समीर जैन (प्रचारमंत्री)