जहां मिट गए भेदभाव और हुआ एकता का शंखनाद, रेवाड़ी का अभूतपूर्व चातुर्मास जिसने कर दिए सारे पिछले फीके चातुर्मास

0
380

15 नवंबर 2022/ मंगसिर कृष्ण सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ रेवाड़ी
हां , यह मेरा 17 चातुर्मास रहा और अगर सच कहूं, तो निश्चय ही यह मेरे पिछले सभी चतुर्मासो से अधिक प्रभावना पूर्ण रहा। जहां समाज के बीच जो मनमुटाव था, वह दूर हुआ। वही एकता का शंखनाद हुआ। साथ ही हर कार्यक्रम में 250 घरों की रेवाड़ी समाज ने अभूतपूर्व रूप से भाग लिया। ऐसा उत्साह रेवाड़ी में, वही के लोगों के अनुसार, पहले नहीं देखा गया। यह उद्गार थे आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज के, जब उनकी चैनल महालक्ष्मी से चर्चा हुई।

रेवाड़ी की कमेटी ने भी कहा कि आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज के आगमन से, हमारे बीच जो छोटे-छोटे मनमुटाव थे । उन सबको उन्होंने एक कर दिया और अब पूरा समाज , हर कार्यक्रम में मिलकर, पूरे उत्साह से भाग लेता रहा।

प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शान्तिसागर जी महाराज (छाणी) परंपरा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का 17वां मंगल चातुर्मास 2022 हरियाणा की पुण्यधरा पर प्रथम बार धर्मनगरी रेवाड़ी स्थित अतिशय क्षेत्र नसिया जी में व्यापक धर्मप्रभावना के साथ सानंद संपन्नता की ओर अग्रसर है| प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी मार्गशीष बदी पंचमी को निकलने वाली रेवाड़ी नगर की ऐतिहासिक वार्षिक रथयात्रा दिनांक 13 नवम्बर 2022 को व्यापक धर्मप्रभावना के साथ प्राचीन श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन कुआंवाला मंदिर, जैनपुरी से पूज्य आचार्य श्री के पावन सान्निध्य में प्रारम्भ हुई| भव्य रथयात्रा में जैन ध्वज, स्कूली बच्चे, बैनर, बग्गियां, विभिन्न रथ, प्रेरक व मनमोहक झांकियां तथा श्रीजी का विशाल रथ सम्मिलित थे जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अतिशय क्षेत्र नसिया जी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई जहाँ पूज्य आचार्य श्री के चातुर्मास निष्ठापन व पिच्छी परिवर्तन समारोह का भव्य आयोजन किया गया|

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण, जिनवाणी विराजमान, दीप प्रज्जवलन आदि मांगलिक क्रियाओं के साथ किया गया| सौभाग्यशाली महानुभावों द्वारा आचार्य श्री के कर-कमलों में शास्त्र भेंट तथा आचार्य श्री का पाद-प्रक्षालन किया गया| पूज्य आचार्य श्री ने समस्त समाज को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि लगभग 13 वर्षों के सतत प्रयासों के बाद मिले इस चातुर्मास को रेवाड़ी समाज ने ऐतिहासिक रूप से सफलता पूर्वक संपन्न करवाकर एक नया इतिहास बना दिया है| समाज के हर वर्ग के व्यक्ति ने साधु की चर्या को निर्विघ्न सम्पूर्ण करवाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया| कार्यक्रम के मध्यस्थ स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से खूब सराहा|

दिल्ली जैन समाज से पधारे वरिष्ठ श्री स्वदेश भूषण जैन (कार्याध्यक्ष पंजाब केसरी), श्री प्रमोद जैन (संरक्षक अशोक विहार), श्रीमती अर्चना जैन (दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा ग्लोबल महासभा), श्री अनुज-अश्वनी-दीपक जैन (संघपति), श्री राजेश जैन (बैंक एन्क्लेव), श्री अंकुर जैन (प्रशांत विहार) तथा श्री आलोक जैन (विश्वास नगर) द्वारा समस्त दिल्ली जैन समाज की ओर से रेवाड़ी जैन समाज के विशिष्ट पदाधिकारियों को आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया| सभी ने संयुक्त रूप से आचार्य श्री को नवीन कमण्डलु भेंट किया तथा पूज्य आचार्य श्री ने अपना पुराना कमंडल श्री अजय जैन (AMW) को प्रदान किया|

इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री का पिच्छी परिवर्तन समारोह भी आयोजित किया गया| आचार्य श्री के कर-कमलों में नवीन मयूर पिच्छिका भेंट करने का परम सौभाग्य दिल्ली जैन समाज से पधारे विशिष्ट गुरुभक्तों को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ| आचार्य श्री ने अपनी पुरानी पिच्छी रेवाड़ी जैन समाज के महासचिव श्री राहुल जैन सपरिवार को प्रदान कर धन्य किया| आचार्य श्री ने रेवाड़ी जैन समाज द्वारा चार माह तक उत्साहपूर्वक किये गए अनथक परिश्रमकी भूरी भूरी सराहना करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया| समारोह में रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा, अलवर, भिवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, कोसी, मेरठ, बड़ौत आदि विभिन्न नागरूण से हजारों गुरुभक्तों ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया|
समीर जैन