भगवान पार्श्वनाथ शताब्दी प्रकट महोत्सव के अवसर पर आचार्य अतिवीर मुनिराज का बड़ागांव में होगा प्रवेश 6 मार्च 2022 को

0
662

महाभारत कालीन पुण्यधरा बागपत की ऐतिहासिक नगरी अतिशय क्षेत्र बड़ागांव में श्री पार्श्वनाथ भगवान की अतिशयकारी प्रतिमा प्रकट होने के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले भगवान पार्श्वनाथ शताब्दी प्रकट महोत्सव के अवसर पर प्रशममूर्ति आचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज (छाणी) परम्परा के प्रमुख संत परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज एवं क्षुल्लक श्री 105 योग भूषण जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 6 मार्च 2022 को होने जा रहा है।

गुरुभक्त समीर जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ का कार्यक्रम में पावन सान्निध्य प्रदान करने हेतु फरीदाबाद से मंगल विहार प्रारम्भ हो चुका है और शीघ्र ही दिल्ली के मुख्य मार्गों से होते हुए खेकड़ा स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर पहुंचेंगे। यहां से विशाल शोभायात्रा के रूप में आचार्य श्री ससंघ बड़ागांव की ओर प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों गुरुभक्त पार्श्व प्रभु तथा गुरुवर के चरणों में भक्ति पूर्वक सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।