जहाँ चोर भी मूर्ति वापस रखने को मज़बूर हो जाते हैं, जिसने लौटाने में देर कर दी, उसका परिवार तबाह, फिर तब लौटाई चंदाप्रभु की अतिशयकारी प्रतिमा

0
2633

कस्बा एलम, जिला शामली के दिगम्बर जैन मन्दिर की अतिशय पूर्ण चमत्कारी चन्द्रप्रभु भगवान जी प्राचीन प्रतिमा सम्वत छह 1261

मन्दिर में पूरे दिन कोई ताला नही लगाया जाता है, न ही मन्दिर जी की देखरेख के लिए कोई चौकीदार या माली रहता है।
मन्दिर जी मे बस रात्रि में ही ताला लगाया जाता है।

श्री चन्द्रप्रभु जी की यह प्रतिमा मन्दिर जी से दो तीन बार चोरी हो चुकी है।
लेकिन अतिशय या चमत्कार यह है कि जब भी यह प्रतिमा चोरी हुई, 10 – 15 दिन के बाद चोर चुपचाप मन्दिर में यथास्थान पर रख कर चला जाता है।

एक बार तो कोई स्त्री इस प्रतिमा को चोरी करके ले गयी। उसे रात्रि में स्वप्न में आभास हुआ कि उसने प्रतिमा को चोरी से घर लाकर अनर्थ कार्य किया है, कुछ दिन बाद उस स्त्री का पति किसी दुर्घटना से मर गया। तब उस स्त्री को अपनी भूल, गलती का अहसास हुआ, तो उसने चुपचाप मन्दिर में इस प्रतिमा को रख दिया।

चोरों द्वारा चोरी के इस प्रयास की घटना में केवल दो गुल्लक के ताले ही तोड़े गए, लेकिन कुछ नुकसान नही हुआ, जबकि रात को 3:00 बजे यूपी पुलिस भी अचानक गश्त पर मौजूद रहने से एक चोर मौके पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

इसे चमत्कार कहे या अतिशय, जिन धर्म के प्रति जिसकी जैसी आस्था, श्रद्धा है, वह ऐसा समझ सकता है।