क्या रविचंद्रन अश्विन बनाएंगे विश्व इतिहास और भारत के लिए पहले हरफनमौला खिलाड़ी

0
1682

 

अश्विन के पास अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया का केवल 4TH  खिलाड़ी होने का दुर्लभ मौका है , अश्विन ने चेपक मैदान पर 103 रन बनाकर एक ही टेस्ट में शतक व 10 विकेट प्राप्त करने के दुर्लभ रिकॉर्ड से अब केवल 5 विकेट दूर हैं। टेस्ट इतिहास में अभी तक ऐसा , इंग्लैंड के इयान बाथम, पाकिस्तान के इमरान खान और बांग्लादेश के शाकिब कर चुके हैं ।अब सबकी नजरें आश्विन पर टिकी हैं  जो सम्भवतः इस मैच के मेन ऑफ द मैच होंगे।