बड़ौत में उत्तर प्रदेश स्थानकवासी जैन समाज ने किया प्रवर्तक आशीष मुनि जी का अभिनंदन

0
2180

● स्थानकवासी जैन समाज मंडी बड़ौत एवं अखिल भारतीय जैन कान्फ्रेंस उत्तर प्रदेश शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह!

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रमण संघ के महामहिम आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज के द्वारा नवनियुक्त उत्तर भारत के प्रवर्तक आदर्श त्यागी श्री आशीष मुनि जी महाराज, तत्वचिंतक श्री उत्तम मुनि जी महाराज के प्रवर्तक पद पर नियुक्ति के उपरांत प्रथम बार गुरु भूमि उत्तर प्रदेश आगमन पर उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के समस्त स्थानकवासी जैन श्री संघों के द्वारा श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज मंडी बड़ोत के संयोजन एवं अखिल भारतवर्षीय श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस (उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड शाखा) के तत्वावधान में अभिनंदन समारोह समायोजित किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कस्तूरी लाल जैन लुधियाना निवासी, और मुख्य अतिथि जैन कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनमोहन जैन मुजफ्फरनगर, समारोह गौरव जे डी जैन गाजियाबाद रहे!

कार्यक्रम को सानिध्य प्रदान कर रहे प्रसिद्ध जैन मुनि प्रवर्तक श्री आशीष मुनि जी महाराज ने सम्मान समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज श्रीसंघ द्वारा किया जाने वाला यह सम्मान मेरा नहीं मेरी गुरु परंपरा, जैन धर्म के आदर्शों, अहिंसा सद्भावना और करुणा की विचारधारा का सम्मान है! मैं प्रवर्तक पद पर आसीन होकर प्रयत्न करूंगा कि जैन शासन और गौरव की सुरक्षा व संरक्षण का कार्य कर सकूं! परंतु इस महान कार्य को संपन्न करने में मुझे समाजसेवियों एवं अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग अपेक्षित होगा !

समारोह का संचालन डॉ अमित राय जैन ने कुशलतापूर्वक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैन समाज की गौरवशाली परंपरा को संचालित करने वाला प्रदेश है! प्रवर्तक श्री आशीष मुनि जी महाराज की गुरु परंपरा के सभी वरिष्ठ मुनियों की जन्मस्थली और कर्म स्थली होने का गौरव प्राप्त है! समारोह में कांधला, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, खिवाई, बड़ौत शहर, छपरोली, दिल्ली, हरियाणा आदि स्थलों से वहां के जैन समाज के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर सामूहिक रुप से प्रवर्तक श्री आशीष मुनि जी महाराज को आदर्श स्वरूप चादर समर्पित की! समारोह में जैन कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय मंत्री पुष्कर जैन, जैन कान्फ्रेंस के उत्तर प्रदेश महामंत्री भास्कर जैन, शिखर चंद जैन, घसीटू मल जैन, संजय जैन, मनोज जैन, अनुराग जैन, सुरेश चंद जैन, आत्माराम जैन, प्रवीन जैन, भारत भूषण जैन, मेरठ से गुरु शांति संघ के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल, युवा ग्रुप का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा ! उपस्थित धर्म श्रद्धालुओं को तत्वचिंतक श्री उत्तम मुनि जी महाराज ने भी संबोधित किया!

~ संजय जैन (महामंत्री)
[श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज मंडी, बड़ोत]