बेलगांव में आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी द्वारा आर्यिका दीक्षा-आर्यिका श्री विमुक्त मति जी नामकरण किया

0
1761

प्रथमाचार्य चारित्र चक्र वति आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की अक्षुण्ण मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परंपरा के पंचम पट्टाधिश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के कर कमलों से दिनांक 24 जनवरी 2021 को हिंदू वादी बेलगाम में भव्य आर्यिका दीक्षा प्रदान की गई
प्रातः केशलोचन पश्चात दीक्षार्थी के मंगल स्नान बाद पंडाल में आचार्य श्री द्वारा पंच मुष्टि केशलोचन कर दीक्षा संस्कार किये गए
आचार्य श्री द्वारा श्री विमुक्त मति नामकरण किया गया
बस्तवाद बेलगांव कर्नाटक निवासी 65 वर्षीय श्रीमती ज्वालामालिनी देवी पति श्री पाल जी बस्तवाद द्वारा आचार्य श्री वर्धमान सागर जी को दीक्षा हेतु श्रीफल भेंट किया गया
इस अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2021 को गणधर विलय विधान की रचना की गई जिसमें दीक्षार्थी द्वारा अपने भावों के अर्ध पूजन द्वारा समर्पित किया गया , कर पात्र में आहार का प्रेक्टिस भावी दीक्षार्थि द्वारा की गई
शाम को दिगंबर जैन समाज बेलगाम द्वारा भव्य शोभायात्रा रात्रि को निकाली गई जिसमें उपस्थित समुदाय द्वारा दीक्षार्थी के भावों की अनुमोदना की गई
संघस्थ दीदी से प्राप्त जानकारी अनुसार आपका भरापूरा परिवार में 2 विवाहित पुत्र श्री महावीर एवम श्री माणिक है
आपको संन्यास की प्रेरणा आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी से दीक्षित शिष्य मुनि श्री क्षेम सागर जी से मिली
विगत 10 माह के बेलगांव में आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी संध के प्रवास में दीक्षा की भावना बलवती होती गई
प्रातः काल की बेला में दीक्षार्थी के केशलोचन मंगल स्नान पश्चात आचार्य श्री वर्धमान सागर जी द्वारा दीक्षा संस्कार किये गए
आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी द्वारा संयम के उपकरण पिच्छी कमंडल शास्त्र आदि नव दीक्षित आर्यिका श्री विमुक्त मति जी को प्रदान किये गए
राजेश पंचोलिया इंदौर