गुरुवार 29 जुलाई को आर्यिका दीक्षा कार्यक्रम- गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी हस्त से

0
1120

बेलगांव जिला चिक्कोडी तहसील कोथली कुप्पानवाडी श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर श्री देशभूषण आश्रम मे परम पूज्य वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर महाराज जी ससंघ (38 त्यागी गण ) सान्निध्य एवं मार्ग दर्शन मे पूज्य गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी हस्त से शमनेवाडी गांव के 7 वी प्रतिमा धारी श्री सुशीला जी धनपाल खोत को दिनांक 29/7/2021 गुरुवार सुबह 10 बजे आर्यिका दीक्षा ग्रहण करने वाली है

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर
श्री देशभूषण आश्रम एवं शांतिगिरि ट्रस्ट कोथली कुप्पानवाडी