जैन आर्यिकाओं से छेड़छाड़ की कोशिश, दुर्घटनाग्रस्त, चोट लगी, बाइक सवार फरार

0
879

06 दिसंबर 2022/ मंगसिर शुक्ल चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
आज प्रातः लगभग 7:30 बजे, जब आचार्य श्री विभव सागर जी की शिष्या आर्यिका श्री अरहम श्री, अर्हन श्री आदि 3 माताजी होडल से पलवल की ओर विहार करते हुए 3 किलोमीटर की दूरी पर थी। तभी उन्होंने देखा कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनकी ओर बढ़ते चले आ रहे हैं। एक साइड में चल रहा था आर्यिका संघ, अन्य लोगों के साथ । पर जैसे ही वे नजदीक आए, तो लगा उनका अंदेशा छेड़छाड़ करने का था।

यह जानकारी देते हुए आगरा के मनोज बाकलीवाल जी ने बताया कि मथुरा से पलवल तक की इस बेल्ट पर , इस तरह के कुछ असामाजिक तत्व, इस तरह की घटनाएं करते रहे हैं। जैसे ही बाइक सवारों ने माताजी के बीच में बाइक डाली और छेड़छाड़ का अंदेशा दिखाया, आर्यिका श्री अरहम माताजी और आर्यिका श्री अरहन श्री माताजी लड़खड़ा गई। और आर्यिका श्री अर्हम श्री माताजी सड़क पर सपाट गिर गई, जिससे उन्हें बाईं तरफ कुछ खरोच आई है। यह सूचना मिलते ही आगरा से वरिष्ठ लोग घटनास्थल पर पहुंच गए ।

ध्यान रहे आर्यिका श्री संघ का इस वर्ष आगरा के कमला नगर में ही चातुर्मास हुआ था और वे हस्तिनापुर की ओर आगरा से विहार कर रही थी , जब आज यह पलवल के पास दुर्घटना हो गई । तुरंत ही उनका डॉक्टर के पास उचित इलाज कराया गया व चेकअप किया गया ।

इस बारे में पूरी जानकारी आज रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी अपने एपिसोड में बताएगा, क्यों होती है इस तरह की दुर्घटनाएं ? क्यों बढ़ रही है छेड़छाड़ की बातें और फिर क्या हुआ? पूरी जानकारी आज 6 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे के चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में।