बड़ा हादसा टला- मोटर साईकिल सवार ने आर्यिका जी को टक्कर मार दी जिन्हें गम्भीर चोटें आ गयीं- सावधानी और जिम्मेदारी से करायें पद विहार

0
2222

चातुर्मासिक काल व्यतीत करने हेतू मुनि आर्यिका संघो का गंतव्य स्थल की ओर पद विहार जारी है।

वर्तमान में वैवाहिक महूर्त ज्यादा है और सड़कों पर दो पहिया चार पहिया वाहनों की चहलकदमी ज्यादा है। हम सभी का कर्तव्य है हमारे आस-पास से विहार रत मुनि आर्यिका संघो के विहार में सम्मलित हो कर सुरक्षा के साथ विहार करावें और गन्तव्य तक छोड़ें।

गत दिवस साँय बेला में आर्यिका गरिमा मति जी, आर्यिका सम्भव मति जी, आर्यिका सुयस मति संघ बम्होरी से दिगौड़ा की ओर विहार रत थीं तभी तेज गति से आ रहे मोटर साईकिल सवार ने आर्यिका गरिमा मति जी को टक्कर मार दी जिन्हें गम्भीर चोटें आ गयीं। तत्काल में दिगौड़ा समाज ,टीकमगढ़ समाज मौके पर पहुँची और पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़वाया। आर्यिका श्री अब स्वस्थ है।

हम सभी का कर्तव्य है गुरुओं के विहार में सम्मलित हो कर सावधानी और जिम्मेदारी के साथ विहार करावें।
महीष मोदी