6 दिसंबर चतुर्दशी को आ रहा है 18वे तीर्थंकर श्रीअरनाथजी का हस्तिनापुर नगरी में जन्म कल्याणक

0
411

04 दिसंबर 2022/ मंगसिर शुक्ल दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी

17वे तीर्थंकर श्री कुंथुनाथ जी के 1000 करोड़ वर्ष कम चौथाई पल्य बीत जाने के बाद, अपराजिता स्वर्ग में अपनी आयु ,पूर्ण कर, हस्तीनापुर नगरी में, महाराजा श्री सुदर्शन जी की, महारानी मित्र सेना जी के गर्भ से, 18 वे तीर्थंकर श्री अरनाथ जी का जन्म मंगसिर शुक्ल चतुर्दशी, को सोमवंश में होता है, जो इस वर्ष 6 दिसंबर को है ।

आपकी आयु 84 हजार वर्ष थी और कद 180 फुट ऊंचा। हस्तीनापुर नगरी में लगातार तीन तीर्थंकरों के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान कल्याणक हुए ।

बोलिए 18वें तीर्थंकर श्री अरनाथ भगवान जी के जन्म कल्याणक की जय, जय, जय।